Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
25 सितंबर 2013
खरीफ में चावल के उत्पादन में कमी आने का अनुमान
रिपोर्ट - प्रथम अग्रिम अनुमान में कुल खाद्यान्न उत्पादन ज्यादा रहने की उम्मीद
खरीफ अनुमान
मक्का, सोयाबीन व कपास का रिकॉर्ड उत्पादन होने के आसार
लेकिन अच्छे मौसम के बावजूद चावल की उपज कम रहेगी
कृषि मंत्री ने अगले अनुमानों में उत्पादन बढऩे का भरोसा जताया
कुल खाद्यान्न बढ़कर 12.93 करोड़ टन होने का अनुमान
चावल का उत्पादन 4.4 लाख टन घटकर 923.2 लाख टन रहेगा
मानसून की अच्छी बारिश के बावजूद खरीफ फसल वर्ष (2013-14) के दौरान देश में चावल का उत्पादन घटकर 923.2 लाख टन रहने का अनुमान है। हालांकि इस दौरान कुल खाद्यान्न उत्पादन पिछले साल के 12.82 करोड़ टन से बढ़कर 12.93 करोड़ टन होने का अनुमान है। चालू खरीफ में मक्का, सोयाबीन और कपास की रिकॉर्ड पैदावार होने के आसार हैं।
केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने मंगलवार को खरीफ फसलों के पहले अग्रिम अनुमान जारी करते हुए कहा कि चालू खरीफ में मानसूनी वर्षा अच्छी हुई है, इसलिए कुल खाद्यान्न उत्पादन बढऩे का अनुमान है। हालांकि चावल के उत्पादन अनुमान में कमी आने की आशंका है लेकिन यह पहला आरंभिक अनुमान है तथा आगे इसमें सुधार होने की संभावना है।
खरीफ की प्रमुख फसल चावल का उत्पादन घटकर वर्ष 2013-14 में 923.2 लाख टन होने का अनुमान है जबकि पिछले वर्ष 927.6 लाख टन का उत्पादन हुआ था। हालांकि इस दौरान खाद्यान्न का कुल उत्पादन पिछले साल के 12.82 करोड़ टन से बढ़कर 12.93 करोड़ टन होने का अनुमान है। कृषि मंत्री ने कहा कि चालू खरीफ में मक्का, सोयाबीन और कपास का रिकॉर्ड उत्पादन होने का अनुमान है।
मोटे अनाजों की प्रमुख फसल मक्का की पैदावार 160.4 लाख टन से बढ़कर 177.8 लाख टन होने का अनुमान है। हालांकि मोटे अनाजों में बाजरा और ज्वार की पैदावार पिछले साल से कम होगी।
बाजरा का उत्पादन 87.4 लाख टन से घटकर 86.6 लाख टन और ज्वार का उत्पादन 27.5 लाख टन से घटकर 25.7 लाख टन होने का अनुमान है। खरीफ दालों की कुल पैदावार में तो बढ़ोतरी का अनुमान है लेकिन अरहर और उड़द की पैदावार घटने का अनुमान है।
चालू खरीफ में 60.1 लाख टन दालों की पैदावार होने का अनुमान है जबकि पिछले साल खरीफ में 59.1 लाख टन की पैदावार हुई थी। दलहन में अरहर की पैदावार 30.7 लाख टन से घटकर 30.4 लाख टन और उड़द की पैदावार पिछले साल के 14.5 लाख टन से घटकर 13.3 लाख टन होने का अनुमान है।
कपास की पैदावार चालू खरीफ में रिकॉर्ड 353 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) होने का अनुमान है जबकि पिछले साल 340 लाख गांठ की पैदावार हुई थी। तिलहनों की पैदावार चालू खरीफ में रिकॉर्ड 239.6 लाख टन होने का अनुमान है।
पिछले साल 208.6 लाख टन की पैदावार हुई थी। खरीफ में सोयाबीन का रिकॉर्ड उत्पादन 156.8 लाख टन होने का अनुमान है जबकि मूंगफली की पैदावार 55.7 लाख टन होने का अनुमान है।
पहले आरंभिक अनुमान के अनुसार गन्ने का उत्पादन पिछले साल के 3,389.63 लाख टन से बढ़कर वर्ष 2013-14 में 3,417.73 लाख टन होने का अनुमान है। जूट का उत्पादन इस दौरान पिछले साल के 112.96 लाख गांठ से घटकर 111.57 लाख गांठ (एक गांठ-180 किलो) होने का अनुमान है। (Business Bhaskar....R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें