Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
10 सितंबर 2013
यूरिया आयात में नहीं होगी कटौती
नई दिल्ली। डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने के बावजूद केंद्र सरकार ने जरूरत के मुताबिक यूरिया आयात जारी रखने की मंशा जताई है। केंद्रीय उर्वरक मंत्री श्रीकांत जेना ने कहा है कि सरकार ने यूरिया की किल्लत को दूर करने के लिए पिछले चार महीने के दौरान
20 लाख टन यूरिया का आयात किया है। इनमें 13.4 लाख टन यूरिया इफ्को और कृभको की संयुक्त संस्था ओमीफ्को से मंगाई गई है, जबकि 69 हजार टन का आयात स्टेट ट्रेडिंग एंटरप्राइजेज ने किया है।
उन्होंने कहा कि सरकार यूरिया की कोई कमी नहीं होने देगी। देश में यूरिया की जरूरत सालाना लगभग तीन करोड़ टन है। इसमें घरेलू उत्पादन लगभग 2.2 करोड़ टन है। शेष की भरपाई आयात से होती है।
रुपये की कीमत घटने से सरकार को महंगे दर पर यूरिया आयात करना पड़ रहा है। इससे खाद सब्सिडी का बोझ बढ़ रहा है। मंत्रालय के अनुसार पिछले वित्त वर्ष में लगभग 74 लाख टन यूरिया का आयात किया गया था। इसकी कीमत लगभग तीन अरब डॉलर रही थी। (Jagran)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें