Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
17 सितंबर 2013
कमोडिटी बाजारः सोने-चांदी में 0.5% की बढ़त
फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले रुपये में दबाव दिख रहा है। डॉलर के मुकाबले रुपये ने करीब 30 पैसे गंवा दिए हैं। 1 डॉलर का भाव फिर 63 के पार जा चुका है। वहीं सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 1 महीने के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था।
दरअसल, आज से अनेरिकी फेड की 2 दिन की अहम बैठक शुरू होने वाली है जिसमें राहत पैकेज में कटौती शुरू करने का फैसला लिया जा सकता है। इन्हीं सब खबरों से रुपये में कमजोरी दिख रही है। बाजार की नजरें 20 तारीख की क्रेडिट पॉलिसी पर भी टिकी हुई हैं। क्योंकि आरबीआई गवर्नर रघुराम जो भी फैसला लेते हैं उसका असर घरेलू करेंसी पर जरूर दिखेगा।
रुपये की कमजोरी के चलते घरेलू बाजार में सोने और चांदी में मजबूती आई है। हालांकि कॉमैक्स पर सोना 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 1,320 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं कॉमैक्स पर चांदी सपाट होकर 22 डॉलर पर कारोबार कर रही है। फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 0.5 फीसदी से ज्यादा की मजबूती के साथ 29,960 रुपये पर कारोबार कर रहा है। चांदी भी 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 50,000 रुपये के ऊपर कारोबार कर रही है।
हालांकि एमसीएक्स पर कच्चा तेल करीब 1 फीसदी फिसलकर 6,700 रुपये पर आ गया है। नायमैक्स पर कच्चा तेल 0.5 फीसदी गिरकर 105.7 डॉलर पर आ गया है। वहीं ब्रेंट क्रूड 109.5 डॉलर पर आ गया है। घरेलू बाजार में नैचुरल गैस 1 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 238 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
एमसीएक्स पर बेस मेटल्स में गिरावट हावी हो गई है। कॉपर 0.15 फीसदी गिरकर 456.5 रुपये पर आ गया है। एल्युमिनियम में 0.5 फीसदी, निकेल में 0.4 फीसदी, लेड में 0.6 फीसदी और जिंक में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है।
एमसीएक्स पर मेंथा तेल करीब 1.5 फीसदी की गिरावट के साथ 860 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। हालांकि एनसीडीईएक्स पर सोयाबीन 0.5 फीसदी की बढ़त के साथ 3,450 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है।
बोनांजा कमोडिटीज की निवेश सलाह
लेड एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 128, स्टॉपलॉस - 128.80 और लक्ष्य - 125.50
कच्चा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 6670, स्टॉपलॉस - 6700 और लक्ष्य - 6600
इंडिया इंफोलाइन की निवेश सलाह
मेंथा तेल एमसीएक्स (सितंबर वायदा) : बेचें - 862, स्टॉपलॉस - 883 और लक्ष्य - 835
सोयाबीन एनसीडीईएक्स (अक्टूबर वायदा) : बेचें - 3445, स्टॉपलॉस - 3483 और लक्ष्य - 3350 (Hindi.Moneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें