Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
16 अगस्त 2013
अब चीन व पाक से आएगा प्याज
सेब से भी महंगे हो चुके प्याज की कीमतों पर नकेल कसने के लिए सरकार ने दो मोर्चों पर एकसाथ काम शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार ने आज प्याज निर्यात कम करने के लिए उसका न्यूनतम निर्यात मूल्य बढ़ाकर 650 डॉलर प्रति टन कर दिया। इसके साथ ही उसने सहकारी संस्था नेफेड को प्याज का आयात करने का निर्देश भी दिया। पहले से ही माना जा रहा था कि चीन औैर पाकिस्तान से प्याज का आयात किया जाएगा।
सूत्रोंं ने बताया कि सरकार को उम्मीद है कि चीन व पाकिस्तान से प्याज के आयात से बाजार में आपूर्ति सुधर सकती है। वहीं महाराष्टï्र सरकार ने किसानों से करीब 6 लाख टन प्याज बाजार में उतारने को कहा है जबकि दिल्ली सरकार कॉलोनियों में सस्ता प्याज बेचने की तैयारी में है। हालांकि तमाम कोशिशों के बावजूद अगले महीने से पहले प्याज की महंगाई से निजात मिलने की उम्मीद नही हैं। सितंबर से जब प्याज की नई फसल बाजार में पहुंचेगी तब कीमतों में कमी आ सकती है।
हालांकि कृषि, खाद्य, उपभोक्ता मामले, वाणिज्य और वित्त सचिव स्तर के अधिकारियों की आज हुई बैठक में प्याज निर्यात पर पाबंदी लगाने का फैसला नहीं हुआ। इस बैठक में मौजूद एक अधिकारी ने बताया कि प्याज की कीमतों में तेजी रोकने के लिए चीन और पाकिस्तान से आयात के जरिये आपूर्ति बढ़ाने पर विचार किया गया। इन देशों से आयातित प्याज की भारत में कीमत 25-30 रुपये प्रति किलोग्राम होगी, जबकि देश की विभिन्न मंडियों में प्याज का थोक भाव 55 रुपये प्रति किलो तक चल रहा है।
महाराष्टï्र के कृषि मंत्री विखे पाटिल द्वारा बुलाई गई बैठक में मौजूद महाराष्टï्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने बोर्ड से कहा कि वह किसानों से भंडारण वाली 5.50 से 6 लाख टन प्याज मंडियों में लाने की अपील करें।
वाशी कृषि उपज विपणन समिति के निदेशक अशोक वालुंज कहते हैं कि पिछले साल का काफी स्टॉक बिकने के बाद किसानों के पास अब कम मात्रा में प्याज बचा है। हालांकि राष्टï्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठïान के मुताबिक दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में नई आवक शुरू हो गई है।
देश भर की थोक मंडियों में इस समय प्याज 25 से 55 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। खुदरा बाजार में इसका भाव 60 से 80 रुपये प्रति किलो है। आज लोकसभा में भी प्याज की कीमतों में तेजी का मामला उठा। इस बीच उपभोक्ता, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मामलों के मंत्री के वी थॉमस ने बताया कि वह प्याज की महंगाई से पैदा हुए संकट का समाधान तलाशने के लिए राज्य सरकारों के संपर्क में हैं। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें