Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
29 अगस्त 2013
बंपर पैदावार से बासमती का निर्यात चमकने के आसार
आर एस राणा नई दिल्ली | Aug 29, 2013, 08:46AM IST
रुझान - अच्छे भाव मिलने से बासमती की बुवाई में किसानों की दिलचस्पी
डॉलर इफैक्ट
डॉलर की मजबूती से निर्यातकों के मार्जिन में बढ़ोतरी
ज्यादा से ज्यादा निर्यात सौदे करने में जुटे हैं निर्यातक
अप्रैल-जून में निर्यात 67.70 फीसदी बढ़कर 7,756.95 करोड़ रुपये
मात्रा के लिहाज से अप्रैल-जुलाई में बासमती निर्यात 16 लाख टन
मंडियो में बासमती चावल 8,000-8,500 रुपये प्रति क्विंटल
चालू वित्त वर्ष में निर्यात 15 फीसदी बढ़कर 40 लाख टन होने का अनुमान
चालू वित्त वर्ष में बासमती चावल का निर्यात 15.7 फीसदी बढ़कर 40 लाख टन होने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2012-13 में 34.56 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ था। चालू खरीफ सीजन में बासमती धान के बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है इसलिए बासमती चावल की पैदावार भी पिछले साल से ज्यादा होने का अनुमान है। ऐसे में निर्यात के लिए देश में बासमती चावल की सुलभता बेहतर होगी।
ऑल इंडिया राइस एक्सपोर्टर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विजय सेतिया ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2013-14 में बासमती चावल का निर्यात बढ़कर 40 लाख टन होने का अनुमान है। अप्रैल से जुलाई के दौरान करीब 16 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हो चुका है। एपीडा के अनुसार वित्त वर्ष 2012-13 में 34.56 लाख टन बासमती चावल का निर्यात हुआ था।
उन्होंने बताया कि बासमती चावल के निर्यात का पीक सीजन अक्टूबर से मार्च तक होता है। इस साल पैदावार भी बढऩे का अनुमान है। ऐसे में अक्टूबर से निर्यात में बढ़ोतरी होगी। चालू खरीफ में धान के बुवाई क्षेत्रफल में बढ़ोतरी हुई है इसलिए बासमती चावल की पैदावार भी पिछले साल से ज्यादा होने का अनुमान है।
केआरबीएल लिमिटेड के चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार मित्तल ने बताया कि रुपये के मुकाबले डॉलर की मजबूती से निर्यातकों के मार्जिन में बढ़ोतरी तो हुई है लेकिन इसका सबसे ज्यादा फायदा उन कंपनियों को मिला है, जिनके पास बकाया स्टॉक ज्यादा है।
चालू सीजन में बासमती चावल का भाव ऊंचा रहा था, जिसकी वजह से गैर-बासमती के मुकाबले किसानों ने बासमती धान की रोपाई ज्यादा की है। उत्पादक मंडियो में बासमती चावल का भाव 8,000 से 8,500 रुपये और शरबती चावल का भाव 4,200 से 4,500 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अनुसार चालू वित्त वर्ष 2013-14 के पहले तीन महीनों अप्रैल से जून के दौरान बासमती चावल का निर्यात मूल्य के हिसाब से 67.70 फीसदी बढ़कर 7,756.95 करोड़ रुपये का हो गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 4,625.48 करोड़ रुपये मूल्य का हुआ था।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू खरीफ में धान की रोपाई बढ़कर 324.73 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जो पिछले साल की समान अवधि के 315.43 लाख हैक्टेयर से ज्यादा है। हरियाणा में चालू खरीफ में धान की रोपाई ज्यादा हुई जबकि पंजाब में क्षेत्रफल पिछले साल से घटा है। (Business Bhaskar...R S rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें