Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
29 अगस्त 2013
रुपये को मिला 15 साल का सबसे बड़ा उछाल
मुंबई। आज रुपये ने जनवरी 1998 के बाद एक दिन की सबसे ज्यादा उछाल दर्ज की है। रिजर्व बैंक रुपये को संभालने की भरसक कोशिश कर रहा है और वो आज इसमें काफी हद तक कामयाब भी होता दिखा। बुधवार को 18 साल के निचले स्तर तक टूटने के बाद रुपये में आज शानदार रिकवरी देखने को मिली है। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 2.25 रुपये की जोरदार उछाल के साथ 66.55 पर बंद हुआ है।
माना जा रहा है कि आरबीआई ने पीएसयू बैंकों के जरिए डॉलर में 67 के स्तर के आसपास बिकवाली की है। आज दिन के कारोबार में 1 डॉलर का भाव 66.51 रुपये तक पहुंच गया था। साथ ही डॉलर के मुकाबले रुपया 67.20 के स्तर पर खुला था। वहीं दिन के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपये ने 67.87 के स्तर से रिकवरी दिखाई। बुधवार को रुपया 68.80 रुपये पर बंद हुआ था।
कोटक कमोडिटी के धर्मेश भाटिया का कहना है कि रुपये में आई मजबूती अस्थायी है। आने वाले दिनों में डॉलर के मुकाबले रुपया 65 के स्तर से फिर कमजोरी दिखा सकता है। शुक्रवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15-20 पैसे की बढ़त के साथ खुलने के आसार हैं, लेकिन फिर रुपये में कमजोरी दिख सकती है।
दरअसल, आरबीआई ने ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लिए डॉलर विंडो खोली है जिसके तहत वो कंपनियों को सीधे डॉलर बेचेगा। ऑयल इंपोर्टर्स की तरफ से रोजाना 40-50 करोड़ डॉलर की मांग आती है जिसकी वजह से रुपये को स्थिर करना मुश्किल हो रहा है।
रिजर्व बैंक इस कदम के जरिए डॉलर की मांग के असर से रुपये को बचाने की कोशिश कर रहा है। इसके अलावा दूसरे इमर्जिंग देशों की करेंसी में आए सुधार से भी रुपये को सहारा मिला है। रुपये में रिकॉर्ड निचले स्तरों से रिकवरी और शॉर्टकवरिंग के दम पर बाजार 2 फीसदी से ज्यादा चढ़े। सेंसेक्स 405 अंक चढ़कर 18401 और निफ्टी 124 अंक चढ़कर 5409 पर बंद हुए।
अच्छे अंतर्राष्ट्रीय संकेत और रुपये में मजबूती लौटने की वजह से बाजारों ने तेजी के साथ शुरुआत की। सेंसेक्स 18000 और निफ्टी 5300 के ऊपर खुले। खुलते ही सेंसेक्स करीब 190 अंक और निफ्टी करीब 50 अंक चढ़े।
हालांकि, शुरुआती कारोबार में बाजार पर दबाव नजर आया। लेकिन, जल्द ही बाजार में जोश लौटा और सेंसेक्स-निफ्टी 1 फीसदी चढ़ गए। इसके बाद बाजार लगातार ऊपर की ओर बढ़ते नजर आए। रुपये की बढ़त कम होने के बावजूद बाजार का मूड नहीं बिगड़ा। दोपहर के कारोबार में बाजार ने रफ्तार पकड़ी। कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में जबर्दस्त तेजी दिखाई दी। सेंसेक्स 460 अंक उछला। निफ्टी 5425 के ऊपर पहुंचा। (Moneycantorl.com)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें