Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
10 जुलाई 2013
सरकारी गेहूं की बिक्री जुलाई आखिर से शुरू होने के आसार
आर एस राणा नई दिल्ली | Jul 10, 2013, 02:12AM IST
खाद्य मंत्रालय ने एफसीआई को गेहूं बिक्री शुरू करने के निर्देश जारी किए
सुलभता
केंद्रीय पूल में पहली जुलाई को 777 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक
इसमें 444 लाख टन गेहूं और 333 लाख टन चावल का स्टॉक
चालू रबी विपणन सीजन में 250.8५ लाख टन गेहूं की खरीद
जबकि पिछले साल हुई थी 378.30 लाख टन गेहूं की खरीद
खुले बाजार बिक्री योजना के तहत रोलर फ्लोर मिलों को गेहूं की बिक्री चालू महीने के आखिर तक शुरू करने की योजना है। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को केंद्र सरकार से इस बावत निर्देश मिल चुके हैं। एफसीआई गेहूं की बिक्री के लिए निविदा आमंत्रित करने की तैयारी कर रही है।
एफसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बिजनेस भास्कर को बताया कि ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री के लिए दिशा-निर्देश तैयार किए जा रहे है।
उम्मीद है कि चालू महीने के अंत तक गेहूं की बिक्री के निविदा आमंत्रित की जाएगी। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) की 21 जून को हुई बैठक में ओएमएसएस के तहत ९5 लाख टन गेहूं बेचने का फैसला लिया गया था। इसमें से 85 लाख टन गेहूं की बिक्री बल्क कंज्यूमर को और 10 लाख टन की बिक्री स्मॉल ट्रेडर्स को की जायेगी।
उन्होंने बताया कि गेहूं की बिक्री केवल पंजाब और हरियाणा से ही की जायेगी तथा गेहूं खरीदने के लिए बल्क कंज्यूमर के लिए निविदा भरने का न्यूनतम दाम 1,500 रुपये प्रति क्विंटल होगा जबकि स्मॉल ट्रेडर्स को 3 से 9 टन गेहूं की बिक्री 1,500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जायेगी।
अभी तक ओएमएसएस के तहत गेहूं की बिक्री राज्यों के आधार पर भाव तय करके की जाती थी लेकिन इस बार इसकी बिक्री केवल पंजाब और हरियाणा से ही की जायेगी। परिवहन और अन्य खर्च स्वयं फ्लोर मिलर्स को वहन करने होंगे।
केंद्रीय पूल में पहली जुलाई को 777 लाख टन खाद्यान्न का स्टॉक मौजूद है इसमें 444 लाख टन गेहूं और 333 लाख टन चावल का स्टॉक जमा है।
चालू रबी विपणन सीजन 2013-14 में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर केवल 250.8५ लाख टन गेहूं की खरीद ही हो पाई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 378.30 लाख टन से 127.46 लाख टन कम है। चालू रबी विपणन सीजन में खाद्य मंत्रालय ने 440 लाख टन गेहूं की खरीद का लक्ष्य किया था। रबी विपणन सीजन 2012-13 में एफसीआई ने 381.48 लाख टन गेहूं की सरकारी खरीद की थी।
कृषि मंत्रालय के तीसरे आरंभिक अनुमान के अनुसार चालू रबी में गेहूं का उत्पादन 936.2 लाख टन होने का अनुमान है जोकि वर्ष 2011-12 के रिकॉर्ड उत्पादन 948.8 लाख टन से कम है। हालांकि जानकारों का मानना है कि चालू महीने के आखिर में कृषि मंत्रालय द्वारा रिलीज किए जाने वाले खाद्यान्न के चौथे आरंभिक अनुमान में गेहूं के उत्पादन अनुमान में कटौती होगी। (Business Bhaskar.....R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें