Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
27 जून 2013
चांदी के आयात में भारी बढ़ोतरी
चांदी के कारोबारियों के पास पिछले महीनोंं में आयात की हुई चांदी का भारी स्टॉक जमा है। चांदी की कीमतों में गिरावट के चलते मांग बढऩे की उम्मीद में यह आयात किया गया था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी के भाव चार साल के निचले स्तर पर और भारत में 30 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए हैं। इससे उनकी उम्मीद सही साबित होती दिख रही है। भारत ने वर्ष 2012 में 1900 टन चांदी का आयात किया था। हालांकि वर्ष 2013 के पहले पांच महीनों में चांदी का आयात 2,500 टन के पार होने का अनुमान है। यह स्टॉक कीमतों में गिरावट के चलते खरीदारी में बढ़ोतरी की उम्मीद में किया गया था।
अहमदाबाद के थोक सर्राफा विक्रेता समूह आम्रपाली समूह की अध्यक्ष मोनल ठक्कर ने कहा, 'विभिन्न सर्राफा कारोबारियों के पास स्टॉक खत्म होने जा रहा था और जब अप्रैल के मध्य में कीमतें गिरने लगीं तो उन्होंने भारी बुकिंग कीं। उन्हें कीमतों में गिरावट की वजह से निचले स्तरों पर मांग निकलने की उम्मीद थी।Ó उद्योग के अनुमान के मुताबिक जनवरी से मार्च तिमाही के दौरान चांदी का आयात 760 टन अनुमानित था, लेकिन अकेले अप्रैल में ही यह 720 टन और मई में 920 टन रहा। मोनल ठक्कर उपभोक्ताओं और निवेशकों को चांदी खरीदने की सलाह दे रही हैं, क्योंकि कीमतें दो साल पहले के 75,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर से लगभग आधी हो चुकी हैं।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट रही। लेकिन भारत में रुपये के बहुत कमजोर होने से गिरावट सीमित रही। डॉलर में मजबूती से सोना तीन साल के निचले स्तर पर और चांदी 34 महीने के निम्नतम स्तर पर पहुंच गई है। डॉलर के मजबूत होने से निवेशक सोने-चांदी जैसे सुरक्षित निवेश के बजाय शेयर जैसी जोखिमपूर्ण परिसंपत्तियों की ओर रुख कर रहे हैं। इस साल अप्रैल से दोनों धातुओं की कीमतों में भारी गिरावट आई है।
मुंबई के हाजिर बाजार में चांदी 4 फीसदी गिरकर 40,475 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई, जबकि सोना 2.5 लुढ़ककर 26,145 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। विश्लेषकों ने कहा कि दोनों जिंस अपने तकनीकी सपोर्ट लेवल से नीचे आ चुकी हैं, इसलिए आगे भी गिरावट की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।
ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल के बाद चांदी 22 फीसदी लुढ़की है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चालू तिमाही में चांदी 33.4 फीसदी और सोना 22.4 फीसदी गिरा है। भारत में इनमें गिरावट क्रमश: 11.7 और 9.7 फीसदी रही है। रेलिगेयर सिक्योरिटीज के अध्यक्ष (खुदरा वितरण) जयंत मांगलिक ने कहा, 'जिंस एक्सचेंजों पर सोना 1160 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है और इसका मतलब है कि एमसीएक्स में इसकी कीमत करीब 24,200 रुपये प्रति 10 ग्राम होगी। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें