Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
03 जून 2013
कपास धागे का निर्यात 7.7 फीसदी बढ़ा
देश से कपास धागे का निर्यात, अधिक उत्पादन और पारंपरिक बाजार की बढ़ती मांग के कारण चालू वित्त वर्ष में 7.7 फीसदी बढ़कर 115 करोड़ किलोग्राम रहने का अनुमान है।
सूत्रों ने बताया कि कपास धागा परामर्शक बोर्ड (सीवाईएबी) ने वर्ष 2013-14 में कपास धागे का उत्पादन 14.2 फीसदी बढ़कर 400 करोड़ किलोग्राम रहने का अनुमान व्यक्त किया है। सीवाईएबी के अनुमान के अनुसार वर्ष 2012-13 के कपास सत्र (अक्टूबर से सितंबर) में कपास उत्पादन 340 लाख गांठ होने का अनुमान व्यक्त किया गया था। इसके अलावा चालू वित्त वर्ष में कुल मांग 44 फीसदी बढ़कर 390 करोड़ किलोग्राम होने की उम्मीद है। सूत्रों ने कहा, 'घरेलू और पश्चिम के बाजारों में दोनों ही जगह कपास धागों की मांग में तेजी आई है क्योंकि मिलों की खपत बढ़ रही है।Ó कपास धागों की आधे से भी अधिक मांग पावरलूम और मोजे बनियान इकाइयों की होती है।
उन्होंने कहा कि निर्यात ऑर्डरों की संख्या में वृद्धि केवल अमेरिका, चीन, दक्षिण कोरिया और बांग्लादेश जैसे पारंपरिक बाजारों से ही नहीं बल्कि लैटिन अमेरिका और अफ्रीका जैसे उभरते बाजारों से भी बढ़ी है। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें