Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
06 मई 2013
अब तक डगमगाया हुआ है सोना निवेशकों का भरोसा
पिछले कुछ दिनों में सोने में आई मंदी ने व्यापारियों का उत्साह प्रभावित किया है और अब जानकार कह रहे हैं कि भविष्य में सोने पर इसका असर होगा। जानकारों का कहना है कि बीते हफ्ते की स्थिति को देखते हुए इस सप्ताह वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट रहने की संभावना है।
सोने में पिछले महीने आई जबर्दस्त गिरावट के चलते वैश्विक स्तर पर निवेशकों का सोने में भरोसा पिछले तीन सालों के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है।
फरवरी २०१० के बाद से ऐसा पहली बार हुआ है कि सोने को लेकर निवेशकों का भरोसा इस तरह से डगमगाया हैं। सोने में आई मंदी को देखते हुए निवेशकों में भय का माहौल बना हुआ है और यही कारण है कि पिछले महीनें के दौरान ईटीपी के माध्यम से वैश्विक निवेशकों ने १७४ टन सोने की बिकवाली की है।
दरअसल पिछले महीने में दो दिनों के दौरान सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई थी। जानकारों का कहना है कि पिछले महीने दो दिनों के भीतर सोने की कीमतों में जितनी गिरावट आई है वह पिछले तीन दशकों में सबसे बड़ी गिरावट है। इस गिरावट पर अर्थव्यवस्था के कई मोर्चों पर असर हुआ है।
एक तो इससे निवेशकों का भरोसा टूटा है और एक तरफ जहां निवेशकों ने सोने में निवेश कम किया है वहीं पहले से किए गए निवेश को निकाला भी है। इसके साथ ही अमेरिका के केंद्रीय बैंक को इस गिरावट के कारण अतिरिक्त करेंसी भी छापनी पड़ी है। साथ ही उधर यूरोप का कर्ज संकट भी इससे प्रभावित हुआ है और वह बढ़ गया है।
जानकारों का कहना है कि अब बाजार के फंडामेंटल बदल गए हैं और जो निवेशक पेपर पर या ईटीपी के जरिए सोने में निवेश कर रहे थे वे अब पीछे हट रहे हैं। पिछले महीने सोने में आई गिरावट का असर अब तक बना हुआ है और इस महीने भी वैश्विक निवेशक १३.२ टन सोने की अतिरिक्त बिक्री कर चुके हैं।
हालांकि अब सोने की स्थिति सुधरती नजर आ रही है और वैश्विक बाजार में १६ अप्रैल की गिरावट के बाद से सोने की वैश्विक कीमतों में लगभग ११ फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है लेकिन निवेशकों और व्यापारियों का भरोसा अब तक पूरी तरह से जम नहीं पा रहा है।
इधर भारत से भी सोने को लेकर अच्छी खबर मिल रही है और पिछले १० दिनों में सोने की सप्लाई में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। उधर दुनियाभर के कमोडिटी एक्सचेंजों से भी सोने की मांग बढऩे की खबरे आ रही हैं जिससे इसकी कीमतों को सहारा मिल रहा है। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें