Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
07 मई 2013
खाद्य सुरक्षा बिल पर सरकार ने मुलायम से मांगा समर्थन
नई दिल्ली : यूपीए सरकार के महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को इसी सत्र में पारित करवाने के लिए सरकार ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव से समर्थन मांगा है। सरकार संसद के इसी सत्र में इस बिल का पास करवाना चाहती है। मगर विपक्ष खासकर बीजेपी के तेवरों को देखते हुए सरकार की राह आसान नहीं दिख रही है। इसी के मद्देनजर संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने मुलायम सिंह यादव से मंगलवार को मुलाकात की। उधर, संसद में आज इस विधेयक को लेकर जमकर हंगामा हुआ।
गौर हो कि खाद्य सुरक्षा विधेयक को चर्चा तथा पारित करने के लिए लोकसभा में सोमवार को पेश किया गया लेकिन हंगामे के चलते इस पर चर्चा नहीं हो सकी।
लोकसभा में भारी हंगामा हुआ। इस हंगामे के बीच ही सरकार ने चर्चा शुरू कर दी। इससे नाराज विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने कड़े शब्दों में सरकार से दो टूक कहा कि आरोपी मंत्रियों (पवन कुमार बंसल और अश्वनी कुमार) के इस्तीफे के बगैर कोई बिल पास नहीं होगा।
गौर हो कि इस विधेयक को दिसंबर 2011 में लोकसभा में पेश किया गया था। स्थाई समिति की सिफारिशों के बाद विधेयक को नए सिरे से कुछ संशोधनों के साथ कैबिनेट को वापस भेजा गया और बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन 22 मार्च को एक बार फिर सदन में लाया गया। विधेयक में संशोधनों का उद्देश्य मुख्य रूप से राज्यों के आर्थिक बोझ को कम करने के साथ उनके लिए और सरल तथा लचीली रूपरेखा तैयार करना है। इस विधेयक के कानून बनने पर देश की करीब 67 प्रतिशत जनसंख्या को भोजन का अधिकार मिलेगा, जिससे राजकोष पर करीब 1.23 लाख करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा। (Z-news)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें