Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
04 अप्रैल 2013
खराब मौसम के चलते अमेरिका में गेहूं तेज
अमेरिका में फसलों के लिए मौसम प्रतिकूल रहने की चिंता और वहां के गेहूं के लिए मजबूत वैश्विक मांग की उम्मीद में विश्व बाजार में गेहूं के दाम दूसरे दिन भी मजबूत रहे। पिछले दिनों शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड (सीबॉट) में गेहूं के दाम नौ माह के निचले स्तर पर रह गए थे।
पिछले सप्ताह अमेरिकी कृषि विभाग की रिपोर्ट ने निवेशकों को चौंका दिया था। उसने गेहूं का स्टॉक बढऩे की संभावना जताई थी। सेक्सो बैंक के कमोडिटी स्ट्रेटजी प्रमुख ओले हेनसन ने कहा कि अमेरिका में सर्दियों की गेहूं की फसल के लिए प्रतिकूल मौसम की आशंका के चलते मूल्य को समर्थन मिला।
दूसरी ओर विश्व बाजार में अमेरिकी गेहूं सस्ता पडऩे की वजह से इसका निर्यात सुधरने की भी उम्मीद दिखाई दे रही है। सीबॉट में मई डिलीवरी गेहूं के दाम 1.1 फीसदी बढ़कर 6.78 डॉलर प्रति बुशेल हो गए।
इससे पहले सोमवार को गेहूं के दाम घटकर नौ माह के निचले स्तर 6.59 डॉलर प्रति बुशेल रह गए थे। यह गिरावट गेहूं का स्टॉक बढऩे की यूएसडीए की रिपोर्ट के कारण आई थी। लेकिन बुधवार को बाजार में फंडामेंटल बदल गए। अमेरिका के मैदानी इलाकों में मौसम गेहूं की फसल के प्रतिकूल होने और मूल्य में गिरावट के बाद मांग बढऩे की संभावना पर निवेशकों का ज्यादा फोकस था।
एक अन्य विश्लेषक जैम नोलेन मिरेलीज ने कहा कि अमेरिकी बाजार में सर्दियों के लाल गेहूं के लिए खराब मौसम पर फोकस है। मूल्य में गिरावट आने के बाद अमेरिका का गेहूं विश्व बाजार में सस्ता हो गया है। इससे निर्यात सुधरने की संभावना है।
28 मार्च को समाप्त सप्ताह के दौरान अमेरिका में 257 लाख बुशेल गेहूं का निर्यात के लिए निरीक्षण किया गया। पिछले सप्ताह तक 207 लाख बुशेल गेहूं का निरीक्षण हुआ था। जबकि पिछले साल समान अवधि में 159 लाख बुशेल गेहूं का निरीक्षण किया गया था। मिरेलीज ने कहा कि अमेरिका से गेहूं का निर्यात तेज होने की संभावना है। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें