Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
03 जनवरी 2013
कड़ाके की सर्दी और कोहरे से गेहूं की बंपर पैदावार के आसार
आर एस राणा नई दिल्ली | Jan 03, 2013
अगर आगे भी मौसम अच्छा रहा तो हो सकता है जोरदार उत्पादन
उम्मीद की फसल
कोहरे और कड़ाके की सर्दी दो-तीन दिनों तक लाभकारी रहेगी
लेकिन यह मौसम एक पखवाड़े तक रहा तो नुकसान संभव
आगे भी मौसम अनुकूल रहा तो उत्पादन का उत्पादन सुधरेगा
गेहूं की 90 फीसदी बुवाई पूरी हुई उत्पादक राज्यों में
गेहूं के प्रमुख उत्पादक राज्यों में कोहरे के साथ ही सर्दी बढऩे से गेहूं की फसल को फायदा होगा। चालू रबी में गेहूं की बुवाई 262.76 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है। अभी तक मौसम फसल के अनुकूल है। इस वजह से मौजूदा रबी सीजन में गेहूं की बंपर पैदावार होने की संभावना है।
गेहूं अनुसंधान निदेशालय (डीडब्ल्यूआर) की प्रोजेक्ट डायरेक्टर डॉ. इंदू शर्मा ने बिजनेस भास्कर को बताया कि कोहरे के साथ सर्दी बढऩे का गेहूं की फसल को फायदा होगा। पिछले दो-तीन दिनों से सर्दी में बढ़ोतरी हुई है तथा दिन में धूप भी निकल रही है। यह मौसम फसल के लिए अच्छा है। अभी तक सभी प्रमुख उत्पादक राज्यों में फसल अच्छी स्थिति में है।
उन्होंने बताया कि गेहूं की बुवाई का लगभग 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है तथा बुवाई क्षेत्रफल में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। फसल की कटाई होने तक मौसम अनुकूल रहा तो गेहूं का उत्पादन बढऩे की संभावना है।
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) की संयुक्त निदेशक (अनुसंधान) डॉ. एम. ददलानी ने बताया कि सर्दी बढऩे से गेहूं की फसल को फायदा होगा।
अभी तक एक-दो दिनों से ही सर्दी में बढ़ोतरी हुई है तथा अगर अगले तीन-चार सर्दी जारी रहेगी तो भी फसल को फायदा ही होगा। हालांकि सर्दी लगातार 10 से 15 दिनों तक जारी रही तो नुकसान की आशंका बन जाती है। लेकिन चालू रबी में अभी तक मौसम गेहूं की फसल के अनुकूल ही रहा है। फरवरी-मार्च तक मौसम अनुकूल रहा तो चालू रबी में भी गेहूं का बंपर उत्पादन होने का अनुमान है।
कृषि मंत्रालय के अनुसार चालू रबी में अभी तक देशभर में 262.76 लाख टन हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में 272.79 लाख हैक्टेयर में हुई थी। गेहूं के प्रमुख उत्पादक राज्यों उत्तर प्रदेश में गेहूं की बुवाई पिछले साल के 90.75 लाख हैक्टेयर से बढ़कर 92.03 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है।
पंजाब में अभी तक 34.52 लाख हैक्टेयर में, हरियाणा में 24.10 लाख हैक्टेयर में, मध्य प्रदेश में 47.88 लाख हैक्टेयर में और राजस्थान में 25.72 लाख हैक्टेयर में गेहूं की बुवाई हो चुकी है। पिछले दो वर्षों से देश में गेहूं की रिकॉर्ड पैदावार हो रही है। वर्ष 2010-11 में 868.7 लाख टन और वर्ष 2011-12 में 939 लाख टन गेहूं का उत्पादन हुआ है। (Business Bhaskar.....R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें