Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
08 नवंबर 2012
त्योहारी सीजन पर सोने के सिक्के पर मिल रही है भारी छूट
नयी दिल्ली, 21 अक्तूबर (एजेंसी) त्योहारी सीजन पर सोने की खरीद एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है। तमाम बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा सोने के सिक्के की खरीद पर भारी छूट दी जा रही है। सोने की मौजूदा बाजार दर की तुलना में सोने का सिक्का 8 फीसद तक सस्ता बेचा जा रहा है।
निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने अपनी ‘प्योर गोल्ड’ पेशकश के तहत विभिन्न भार वर्ग के सोने के सिक्कों की आनलाइन खरीदारी पर 3 से 8 प्रतिशत की छूट की पेशकश की है। बैंक के एक अधिकारी ने बताया कि आईसीआईसीआई बैंक के मौजूदा ग्राहक नेट बैंकिंग पर लॉगइन कर आनलाइन खरीद की औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि ग्राहक अपने वैध पहचान पत्र के साथ चुनिंदा शाखाआें पर उसी दिन जाकर सिक्के की डिलिवरी ले सकते हैं। 64 शहरों में आनलाइन बुक किए गए सिक्कों की डिलिवरी ली जा सकती है।
विश्व स्वर्ण परिषद ने भारतीय डाक तथा रिलायंस मनी के साथ भागीदारी में ग्राहकों को देशभर में डाकघरोें से सोने के सिक्कों की खरीद पर 7 प्रतिशत की विशेष छूट की पेशकश की है। ग्राहक 31 दिसंबर तक स्विट्जरलैंड में बना 99.9 प्रतिशत शुद्धता का सोने का सिक्का देशभर में 1,100 डाकघरों से 7 प्रतिशत की छूट पर खरीद सकते हैं।
सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक और ओरियंटल बैंक आफ कामर्स द्वारा भी एक ग्राहक को एक दिन में सोने के सिक्के की खरीद पर 3 से 6 प्रतिशत रियायत की पेशकश की गई है।
रिद्धीसिद्धी बुलियंस के प्रबंध निदेशक पृथ्वीराज कोठारी ने कहा, ‘‘अगर हम भारतीय बाजार को देखें तो यहां सोने की संस्कृति है। अक्षय तृतीया, धनतेरस तथा दिवाली पर सोने की खरीद सदियों पुरानी परंपरा है। इसके अलावा लोगों का मानना है कि सोने के दाम हमेशा उचाई पर जाते हैं।’’ (Jansatta)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें