Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
06 नवंबर 2012
कम रह सकता है काली मिर्च का उत्पादन
अगले सीजन (वर्ष 2013) में काली मिर्च का वैश्विक उत्पादन 3,16,832 टन रह सकता है। इंटरनैशनल पेपर कम्युनिटी (आईपीसी) के नवीनतम अनुमान में यही स्थिति रहने की संभावना जताई गई है।
पिछले साल काली मिर्च का वैश्विक उत्पादन 3,27,090 टन रहा था। इस लिहाज से अगले सीजन के दौरान इसके उत्पादन में हल्की गिरावट आने की आशंका है। वर्ष 2011 में कुल 3,17,750 टन काली मिर्च की पैदावार हुई थी। लेकिन आईपीसी के सदस्य देशों के कारोबारी और निर्यातक संगठन के अनुमान से सहमत नहीं हैं। उन्हें लगता है कि अगले सीजन में काली मिर्च का उत्पादन बढ़ेगा और वर्ष 2013 के दौरान उत्पादन 3,59,832 टन रह सकता है।
पिछले सप्ताह कोलंबो में आईपीसी की बैठक हुई थी। इसमें सदस्य देशों की रिपोर्ट के मुताबिक इस साल के काली मिर्च उत्पादन अनुमान को अंतिम रूप दिया गया और वर्ष 2013 के उत्पादन का अंदाजा लगाया गया। पिछले साल की तरह इस बार भी काली मिर्च के उत्पादन के मामले में वियतनाम पहले पायदान पर रह सकता है। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें