Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
08 अक्टूबर 2012
सरकार ने 113 करोड़ रुपए के 14 एफडीआई प्रस्ताव मंजूर किये
सरकार ने 113.35 करोड़ रुपए के 14 प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रस्तावों (एफडीआई) को मंजूरी दी है। इनमें से तीन प्रस्ताव फार्मास्युटिकल क्षेत्र से संबंधित हैं।विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की 18 सितंबर को हुई बैठक में 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। वित्त मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि इनमें से 81.05 करोड़ रुपए के तीन प्रस्ताव फार्मास्युटिकल्स क्षेत्र के हैं। आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम की अगुवाई वाले बोर्ड ने ब्रिटेन की डैशताग के विदेशी इक्विटी बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। यह प्रस्ताव 68.22 करोड़ रुपए का है। इसी तरह प्राइम सर्जिकल्स सेंटर्स प्राइवेट लि़ के सीमित देनदारी भागीदारी (एलएलपी) के गठन के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। कंपनी का इस उपक्रम में 14 करोड़ रुपए का एफडीआई लाने का प्रस्ताव है। इसके अलावा मुंबई की नियो कैपरीकॉर्न लि़ के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई है। एफआईपीबी ने पिपावाव डिफेंस एंड आफशोर इंजीनियरिंग कंपनी लि के विदेशी इक्विटी बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूर किया है। कंपनी ने एफसीसीबी जारी कर विदेशी इक्विटी बढ़ाने का प्रस्ताव दिया था। जिन अन्य प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें कैलेक्स केमिकल्स एंड फार्मास्युटिकल्स लि इगान साफ्टवेयर लि, और अलबुराक ट्रेडिंग के एफडीआई प्रस्ताव हैं। विभिन्न कारणों से नौ प्रस्तावों पर फैसला टाल दिया गया। (Hindustan)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें