Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
22 सितंबर 2012
अच्छी बारिश से जलाशयों में बढ़ा पानी
देश के उत्तरी, मध्य और पश्चिमी इलाके में अच्छी बारिश के चलते प्रमुख जलाशयों का जलस्तर बढ़ा है। केंद्रीय जल आयोग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश के प्रमुख 84 जलाशयों में पानी का स्तर करीब-करीब पिछले साल जितना हो गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इससे अगले रबी सीजन में काफी मदद मिलेगी क्योंकि सिंचाई के लिए पर्याप्त जल रहेगा। साल 2011 में दक्षिण पश्चिम मॉनसून सामान्य से थोड़ा बेहतर रहा था, हालांकि 2012 में इसके दोहराव की संभावना काफी कम है क्योंकि शुरुआती दिनों में कम बारिश हुई थी।
हालांकि ज्यादातर विशेषज्ञों का मानना है कि अगस्त के बाद अच्छी बारिश से स्थिति सामान्य हो गई है। आंकड़ों से पता चलता है कि जलाशयों में 114.8 अरब घनमीटर पानी है, जो पिछले साल के जलस्तर का 87 फीसदी है और 10 साल के जलस्तर के औसत का 108 फीसदी। जुलाई के आखिर में जलस्तर गिरकर पिछले साल के 16 फीसदी के आसपास आ गया था। हालांकि तब से इसमें सुधार हुआ है क्योंकि ज्यादातर इलाकों में बारिश की स्थिति सुधरी है।
20 सितंबर तक दक्षिण पश्चिम मॉनसून की बारिश सामान्य के मुकाबले महज 5 फीसदी कम रही है, जो जुलाई के आखिर में करीब 20 फीसदी कम थी। 19 सितंबर को समाप्त हफ्ते में देश में औसत के मुकाबले 44 फीसदी ज्यादा बारिश हुई। बारिश तब सामान्य मानी जाती है जब यह लंबी अवधि के औसत की 96 से 104 फीसदी होती है। लंबी अवधि का औसत पिछले 50 साल में चार महीने की मॉनसून अवधि में होने वाली बारिश का औसत है। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें