Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
20 सितंबर 2012
तांबे की खपत में कमी
भारत में इस साल तांबे की खपत थोड़ी कम रहने की संभावना है क्योंकि निर्माण, ऊर्जा, औद्योगिक मशीनरी और उपकरण जैसे क्षेत्रों में मंदी का आलम बरकरार है। देश के कुल तांबा उत्पादन में से 90 फीसदी की खपत इन्हीं क्षेत्रों में होती है। लेकिन इन क्षेत्रों में पिछले कुछ महीने से उपभोक्ता कम खर्च कर रहे हैं नतीजतन इस साल इस धातु में कम वृद्घि के रुख दिख रहे हैं।
एक प्रमुख रेटिंग एजेंसी आईसीआरए के पूर्वानुमानों के मुताबिक देश में तांबे की खपत वृद्घि इस साल 4 फीसदी पर बनी रहेगी जो पिछले साल 6.3 फीसदी थी। इस रेटिंग एजेंसी के अध्ययन के मुताबिक इस साल तांबे की कुल खपत 562,000 टन रहा जो पिछले साल 540,000 टन था। देश में तांबे की खपत को देश की अर्थव्यवस्था की वृद्घि से जोड़कर देखा जाता है। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें