Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
15 सितंबर 2012
सोने का भाव 33 हजार रुपये के निकट पहुंचा
सोने का भाव शुक्रवार को बढ़कर और ऊपर चला गया। विदेशी बाजार से तेजी के संकेत मिलने से घरेलू बाजार में भाव बढ़कर 33 हजार के नजदीक पहुंच गया। दिल्ली के सराफा बाजार में भाव 32,900 रुपये प्रति दस ग्राम पर दर्ज किया गया।
फेडरल रिजर्व बैंक ने अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेजी लाने के लिए तरलता बढ़ाने की घोषणा की है। इससे सोने के विदेशी मूल्य में तेजी दर्ज की गई। शुक्रवार को विदेशी बाजार में सोना 0.6 फीसदी बढ़कर 1778 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। पिछले फरवरी के बाद का यह सबसे ऊंचा स्तर था। इसके कारण घरेलू बाजार में सोना 310 रुपये बढकर 32,900 रुपये प्रति दस ग्राम हो गया।
दूसरी ओर घरेलू बाजार में चांदी 800 रुपये बढ़कर 62,000 रुपये प्रति किलो हो गई। कारोबारियों के अनुसार घरेलू बाजार में त्योहारी सीजन को देखते हुए स्टॉकिस्टों की खरीद बनी रही। इस वजह से भी बाजार में सोने की तेजी को बल मिला।
(Dainik Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें