पानी निकासी समस्या से सोहटी वासी हुए परेशान |
भास्कर न्यूज त्न खरखौदा |
| सोहटी गांव की कई मुख्य गलियों पक्की न होने व गंदे पानी की निकासी व्यवस्था पूरी तरह से ठप होने के कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन के प्रति सोमवार को रोष प्रकट किया और मांग की है कि उनके गांव की कच्ची गलियों को जल्द पक्का कराया जाए, ताकि राहगीरों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। रोष प्रकट करते हुए ग्रामीण राकेश, बबलू, संजय, सागर, रणदीप, प्रमिला, रामपति, संतरा का कहना है कि पिछले चार वर्षों से उनकी गली इतनी अधिक खस्ताहाल है कि यहां से बच्चों व बुजुर्गों का निकलना दूभर हो रहा है। उबड़-खाबड़ गली होने के कारण राहगीरों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने इस संदर्भ में बीडीपीओ व डीसी को भी शिकायत दी थी, लेकिन समस्या का समाधान न होने के कारण ग्रामीणों की मांग पर 20 फरवरी 011 की सीएम रैली में भी इस समस्या का उठाया गया था, जिसे मंजूर किया गया था। लेकिन आज तक सोहटी गांव की इस गली का निर्माण कार्य तो दूर की बात है इस गली की मरम्मत भी नहीं हुई। गंदगी अधिक फैलने के कारण मच्छर पनप रहे हैं। लेकिन जिला प्रशासन का अभी तक कोई ध्यान नहीं है। ग्रामीणों का कहना है कि एस्टीमेट तैयार किए गए हैं, लेकिन समस्या अभी ज्यों की त्यों बनी हुई है। बीडीपीओ जितेंद्र कुमार का कहना है कि जिन गलियों के एस्टीमेट मंजूर हो गए हैं, वहां पर तत्काल कार्रवाई शुरू की जाएगी, बाकी गलियों को पक्का कराने के लिए एस्टीमेट बनाए जा रहे हैं। (Dainik Bhasar, sonepat ) |
Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें