Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
28 नवंबर 2011
चीन और भारत में गहनों की मांग ने बढ़ाई सोने की कीमत
दुबई।। भारत और चीन जैसे उभरते बाजारों में गहने बनाने में सोने के बढ़ते इस्तेमाल के चलते इस पीली धातु की कीमतों में तेजी आई है। यह दावा किया गया है कि एक अध्ययन में। दुबई चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने यह अध्ययन किया है। अध्ययन में कहा गया है कि इसके साथ ही रिजर्व के तौर पर रखने, महंगाई और निवेश के लिए हेजिंग में उपयोग करने और मुनाफा कमाने के लिए सट्टेबाजी की मांग के चलते भी सोने के भाव को हवा मिल रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेश से जुड़ी मांग ही सोने के दाम चढ़ने की इकलौती वजह नहीं है, भारत और चीन में सोने से ज्वैलरी बनाने की ऊंची मांग भी इसकी एक वजह है। चीन और भारत की संस्कृतियों में सोने की अहम भूमिका है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (डब्ल्यूजीसी) का अनुमान है कि साल 2010 में सोने की वैश्विक मांग में इन एशियाई बाजारों की करीब 40 फीसदी हिस्सेदारी थी। साथ ही, भारत से मांग और बढ़ने की उम्मीद है। हालांकि, ट्रेंड बताते हैं कि सोने के दाम में अनिश्चित काल तक बढ़ोतरी नहीं देखी जाती है। भाव में गिरावट, यहां तक कि बड़ी गिरावट भी संभव हैं, जैसा कि हमने 1980 के दशक में देखा था। सोने के भाव में तेजी की अभी काफी संभावना है, लेकिन हाल-फिलहाल उच्चतम स्तरों के टूटने में थोड़ी मुश्किल नजर आई है। इससे संकेत मिलता है कि आने वाले समय में सोने के भाव में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और जल्दी-जल्दी बड़े करेक्शन देखे जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुबई से खरीदे-बेचे जाने वाले साने की वैल्यू साल 2010 में 41.3 अरब डॉलर थी। साल 2009 के मुकाबले यह 18 फीसदी ज्यादा थी। स्टडी में पाया गया कि दुबई गोल्ड एंड कमोडिटी एक्सचेंज (डीजीसीएक्स) पर मई 2011 तक सोने का अच्छा कारोबार हुआ। साल दर साल आधार पर मई 2011 तक सोने के कॉन्ट्रैक्ट 39 फीसदी बढ़कर 60,638 रहे। डीजीसीएक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अप्रैल में सोने के कॉन्ट्रैक्ट साल दर साल 49 फीसदी बढ़कर 46,295 पर पहुंच गए। मार्च में इसमें साल दर साल आधार पर 51 फीसदी बढ़ोतरी हुई थी। रिपोर्ट ने यह भी कहा है कि कीमतों में ऐसा उतार-चढ़ाव यूएई के उन सोना निवेशकों और कारोबारियों के लिए महत्वपूर्ण चुनौती है, जो आगे कोई बिजनेस प्लान बनाने जा रहे हैं। यूएई में ज्वैलरी बनाने में इस्तेमाल किए जाने, आयात-निर्यात किए जाने और इनवेस्टमेंट कमोडिटी के तौर पर सोने का महत्व है। (ET Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें