Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
30 अप्रैल 2011
आठ लाख किसानों को क्रेडिट कार्ड
जयपुर । राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने चालू वित्त वर्ष में आठ लाख किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने का लक्ष्य रखा है। बैंक इस वर्ष 29 हजार 723 करोड़ की ऋण सम्भावनाओं का आंकलन कर रहा है, जिसमें 24 हजार 563 करोड़ रूपए अल्पावधि ऋण और 5160 करोड़ रूपए दीर्घावधि ऋण के रूप में जारी किए जाने की सम्भावना है। इस आधार पर नाबार्ड ने राज्य सरकार और बैंकों को वित्तीय वष्ाü में कृçष्ा के लिए 27 हजार करोड़ रूपए के ऋण जारी करने का लक्ष्य निर्घारित किया है।नाबार्ड के राजस्थान कार्यालय के क्षेत्रीय प्रभारी के. मुरलीधर राव ने बताया कि राज्य में वर्तमान में करीब 40 लाख किसान क्रेडिट कार्ड जारी हो चुके हैं। अभी 16 लाख कार्ड जारी होने की और सम्भावनाएं हैं। इनमें से आठ लाख इस वित्त वष्ाü में और शेष्ा आठ लाख अगले वित्त वष्ाü में जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वित्त वष्ाü 2010-11 में नाबार्ड ने 5168.72 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाएं विकसित करने के लिए नाबार्ड ने ग्रामीण आधारभूत संरचना संवर्घन निधि (आरआईडीएफ) योजना में गत वित्त वष्ाü में 1300.23 करोड़ के ऋण स्वीकृत कर करीब एक हजार करोड़ के ऋण वितरित किए हैं।9 जो गत वष्ाü की तुलना में 18 फीसदी अधिक है।उन्होंने बताया कि किसानों को सात प्रतिशत वाçष्ाüक ब्याज दर पर सस्ते फसली ऋण उपलब्ध कराने के लिए नाबार्ड ने सहकारी व क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को ब्याज सहायता प्रदान की है। इसके अलावा एनजीओ को विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के लिए किसानों को प्रेरित करने के लिए अनुदान व सहायता दी जा रही है। (patrika)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें