Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
09 मार्च 2011
राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति तैयार हुई
नई दिल्ली। उपभोक्ता मामलों के विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुरक्षा और उनके कल्याण के लिए संरचनात्मक ढांचा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति तैयार कर ली गई है। सरकार ने वीसीओ, एनजीओ सहित सभी हितधारकों से गहन विचार-विमर्श के बाद राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति का मसौदा तैयार किया गया है। इस नीति की प्रमुख विशेषताएं इस प्रकार हैं :-राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति उपभोक्ताओं को सशक्त बनाने के सिद्धांतों पर आधारित होगी। इससे ऐसे क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित की जा सकेगी, जहां सिर्फ सरकार ही एकमात्र सेवा प्रदाता है।उपभोक्ता अधिकारों के प्रवर्तन के लिए कानून के इस्तेमाल से सभी निर्माताओं और सेवा प्रदाताओं के लिए आंतरिक विवाद समाधान तंत्र की स्थापना को प्रोत्साहन दिया जाएगा।क्या सोचकर खरीदारी करते हैं उपभोक्ता? उपभोक्ताओं को वास्तविक चयन में समर्थ बनाने और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने तथा उपभोक्ता को सूचना उपलब्ध कराने के जरिए उपभोक्ता कल्याण से उपभोक्ता को सशक्त बनाया जाएगा।उपभोक्ताओं को खरीदी जानेवाली सेवाओं और उत्पादों के बारे में शिक्षित किया जाएगा। विभिन्न सरकारी विभागों में तैयार की जानेवाली नीतियों में उपभोक्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।राष्ट्रीय उपभोक्ता नीति का मसौदा वेबसाइट पर उपलब्ध है। (Indo-asian)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें