मुंबई February 22, 2011
हाजिर बाजार में आपूर्ति बढऩे के चलते चीनी के दामों में 20 रुपये प्रति क्विंटल तक की नरमी आई है। कारोबारियों के मुताबिक चीनी मिलों से उठान सुस्त पडऩे और बाजार में इसकी आपूर्ति बढऩे से इसके दामों में गिरावट आई है।
बाजार जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में इसके भाव में और नरमी आ सकती है। हाजिर बाजर में एम-10 किस्म की चीनी की कीमत 2,940 से 3,065 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुई। इसके अलावा एस-30 किस्म की चीनी की कीमत 2,915 से 2,940 रुपये प्रति क्विंटल बोली गई। (BS Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें