Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
13 जुलाई 2010
खाद्य सुरक्षा के लिए अतिरिक्त भंडारण क्षमता जरूरी : पवार
नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शरद पवार ने मंगलवार को कहा कि देश में 14 करो़ड टन अतिरिक्त भंडारण क्षमता का निर्माण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा करने वाली सरकार के सामने ब़डी चुनौतियों में से यह एक है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) को सुव्यवस्थित करने के मुद्दे पर राज्यों के खाद्य सचिवों की बैठक का उद्धाटन करते हुए पवार ने कहा कि भंडारण क्षमता की कमी को दूर करने के लिए सरकार 4,000 करो़ड रूपये का निवेश करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों से रिकार्ड मात्रा में खरीदे गए चावल और गेहूं के भंडारण के लिए भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) निजी कंपनियों के गोदाम किराए पर लेगा। पवार ने यह भी कहा कि एक अन्य ब़डी चुनौती भविष्य में उत्पादन और खरीद के स्तर को स्थिर बनाए रखना है। इस सम्मेलन को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि सरकार पूरे देश में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है। खाद्य सुरक्षा विधेयक के मसौदे पर काम कर रही सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की बैठक बुधवार को होगी। समिति प्रस्तावित विधेयक पर अपनी सिफारिशें देगी। इससे पहले कार्य समूह पीडीएस के सर्वोत्तम उपयोग उसकी व्यापक स्वीकार्यता जैसे विभिन्न मुद्दों पर अलग-अलग चर्चा कर चुका है। (खास खबर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें