Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
14 अप्रैल 2010
कमोडिटी एक्सचेंजों का कारोबार बढ़ा
नई दिल्ली। कमोडिटी फ्यूचर कारोबार के लिहाज से बीता वित्त वर्ष 2009-10 काफी अच्छा रहा। इस दौरान देश के कमोडिटी एक्सचेंजों का कुल कारोबार 50 फीसदी बढ़कर 77.64 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया। एग्री कमोडिटी के कारोबार में जबर्दस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई।कमोडिटी फ्यूचर मार्केट के रग्यूलेटर फॉरवर्ड मार्केट कमीशन (एफएमसी) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते वित्त वर्ष में सभी कमोडिटी एक्सचेंजों का कुल कारोबार 77,64,754 करोड़ रुपये रहा जबकि पिछले वित्त वर्ष 2008-09 में कुल कारोबार 52,48,956 करोड़ रुपये रहा था। बीते वित्त वर्ष में एग्री कमोडिटी का वायदा कारोबार 94 फीसदी बढ़कर 12,17,949 करोड़ रुपये हो गया। इससे पिछले वर्ष में 6,27,303 करोड़ रुपये का वायदा कारोबार हुआ था। (प्रेट्र)कई एग्री कमोडिटी के वायदा व्यापार पर प्रतिबंध हटने के बाद इसका कारोबार बढ़कर करीब दोगुना हो गया। सरकार ने मई 2009 में गेहूं के वायदा कारोबार पर रोक हटा ली थी। चना, सोया तेल, रबर और आलू के वायदा कारोबार पर प्रतिबंध दिसंबर 2008 में हटाया गया था। एफएमसी के आंकड़ों के मुताबिक बुलियन का वायदा कारोबार छह फीसदी बढ़कर 29,73,674 करोड़ रुपये हो गया। (बिज़नस भास्कर)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें