Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
07 जुलाई 2009
समय पर कर्ज चुकाने पर किसानों को मिलेगी एक फीसदी ब्याज छूट
किसानों को दिए जाने वाले अल्प अवधि वाले ऋण पर योजना पर एक फीसदी छूट देने की घोषणा की गई है। योजना के तहत अब समय पर ऋण चुकाने वालों को सात की बजाय छह फीसदी ब्याज लगेगा। यह लाभ तीन लाख रुपये तक फसली कर्ज लेने पर मिलेगा। इसके अलावा दो हैक्टेयर से ज्यादा जमीन वाले किसानों को 25 फीसदी कर्ज माफी के बाद 75 फीसदी बाकी कर्ज अदा करने के लिए समय 30 जून से बढ़ाकर दिसंबर तक कर दिया गया है। बजट में किसानों को 3.25 लाख करोड़ रुपये कर्ज देने की भी घोषणा की गई है।ब्याज सहायता योजना के तहत अल्पावधिक फसल ऋण के लिए सात प्रतिशत ब्याज से तीन लाख रुपये तक का ऋण दिया जाता है। इसे जारी रखने की घोषणा की गई है। योजना में सरकार ने एक नया प्रावधान करते हुए समय से ऋण चुकाने वाले किसानों को एक प्रतिशत की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा की है। इसके लिए बजट में 441 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।बजट में ऋण माफी और ऋण राहत योजना की अवधि बढ़ाने की घोषणा की गई। इसके अंतर्गत दो हेक्टेयर से ज्यादा जमीन वाले किसानों को बकाए का 75 फीसदी चुकाने के लिए दिया गया समय 30 जून से बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया गया है। वित्त मंत्री ने कृषि के लिए ऋण प्रवाह 3.25 लाख करोड़ रुपये कर दिया है। पिछले वित्त वर्ष में कृषि के लिए ऋण प्रवाह 2.87 लाख करोड़ रुपये था। इसका सीधा लाभ किसानों को मिलने की उम्मीद है। उन्हें पहले से ज्यादा ऋण राशि उपलब्ध होने से सूदखोरों के चंगुल से बचाने में मदद मिलेगी। सरकार ने दो योजनाओं में आवंटन काफी बढ़ा दिया है। त्वरित सिंचाई लाभ कार्यक्रम के अंतर्गत आवंटन पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 75 फीसदी बढ़ गया है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत बजट आवंटन 30 फीसदी बढ़ाया गया है। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें