Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
10 जुलाई 2009
सोयाबीन का आयात बढ़ सकता है चीन में
चीन सरकार ने देश में सोयाबीन का आयात बढ़ने की संभावना जताई है। वाणिज्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक इस जुलाई में यहां से करीब 42.8 लाख टन सोयाबीन का निर्यात होने की संभावना है। इससे पहले इस अवधि के दौरान करीब 35.6 लाख टन आयात होने की संभावना जताई गई थी। इस साल मई में यहां पर करीब 35.2 लाख टन सोयाबीन का आयात हुआ है। जो एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले करीब 1.2 फीसदी ज्यादा है। डलियन कमोडिटी एक्सचेंज में सोयाबीन वायदा में मजबूती देखी गई। एक दिन पहले की गिरावट के बाद इसमें मामूली तेजी रही। कारोबारियों के मुताबिक ेनिचले स्तरों पर शॉर्ट कवरिंग होने से भाव में सुधार हुआ है। दिन भर के कारोबार के बाद जनवरी 2010 सोयाबीन वायदा करीब 12 युआन की बढ़त के साथ 3,531 युआन प्रति टन पर निपटा। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में डलियन कमोडिटी वायदा सीमित दायर में कारोबार कर सकता है। कारोबार पर सप्लाई और मांग का असर ज्यादा रहने की संभावना है। डालू फ्यूचर्स के गावो यानरोंग के मुताबिक मौजूदा समय में सोयाबीन वायदा में अनिश्चित कारोबार हो रहा है। आने वाले दिनों में श्ॉर्ट टर्म के लिहाज से कारोबारी तस्वीर फिलहाल साफ नहीं है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर कारोबारी मैक्रोइकोनॉमिक आंकड़ों पर नजर लगाए हुए हैं। इन आंकड़ों में सुधार से ही सोयाबीन की कारोबारी दिशा तय हो सकेगी। इस दौरान सोयाबीन का रकबा बढ़ने से मध्यम अवधि में वायदा पर सप्लाई का दबाव बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है। जानकारों का मानना है कि इस समय पूंजी बाजार का असर भी कमोडिटी बाजार पर देखा जा रहा है। दोनों ही बाजारों में करीब समान कारोबार हो रहा है। गुरुवार को सोयाबीन वायदा में महज 118,572 लॉट्स में कारोबार हुआ। बुधवार को यहां करीब 182,632 लॉट्स में कारोबार हुआ था। इस बीच सोयातेल वायदा में भी मजबूती का रुझान देखा गया। हालांकि पाम तेल का वायदा भाव पिछले स्तरों पर रहा। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें