Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
07 जुलाई 2009
कस्टम ड्यूटी दोगुनी होने से सोने और चांदी के दाम बढ़े
आम बजट में सरकार द्वारा सोने व चांदी के आयात पर शुल्क बढ़ाए जाने के कारण इन कीमती धातुओं के दाम और बढ़ने की संभावना है। सोने के दाम दिल्ली सराफा बाजार में 14,670 रुपये प्रति दस ग्राम है बढ़ी हुई कस्टम ड्यूटी के भाव 14,770 रुपये प्रति दस ग्राम होते। इसी तरह से बिस्किट के भाव 14,710 रुपये के मुकाबले 14,960 रुपये प्रति दस ग्राम होते। सोने के सरकार ने बजट में सोने की छड़ों पर कस्टम ड्यूटी 100 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति दस ग्राम कर दिया है। जबकि सोने के दूसरे तरह के सोने (आभूषणों को छोड़कर) पर ड्यूटी 250 रुपये प्रति दस ग्राम से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति दस ग्राम कर दिया है। इसी तरह से चांदी (आभूषणों को छोड़कर) पर कस्टम ड्यूटी को 500 रुपये से बढा़कर 1000 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है। हालांकि ब्रांडेड आभूषणों पर उत्पाद शुल्क हटा दिया गया है।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि सोने पर सीमा शुल्क बढ़ाने से अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुकाबले घरेलू बाजार में सोना 100 से 250 रुपये प्रति दस ग्राम महंगा हो सकता। इसी तरह से चांदी की कीमतें भी घरेलू बाजार में अंतरराष्ट्रीय बाजार के मुकाबले करीब 500 रुपये प्रति किलो तेज हो जाएगी। आभूषण की ब्रांडेड वस्तुओं पर उत्पाद शुल्क घटाकर दो फीसदी से शून्य कर दिया है लेकिन इसका फायदा बड़ी कंपनियों को होगा न कि उपभोक्ता को। इसी के परिणामस्वरूप सोमवार को विदेशी बाजार में भारी तेजी आने के बावजूद घरेलू बाजार में सोने और चांदी में बढ़त देखी गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम 930 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा सात डॉलर की गिरावट आकर 923 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखा गया। इसी तरह से चांदी की कीमतें 13.40 डॉलर से गिरकर 13.09 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करते देखी गई। दिल्ली सराफा बाजार में सोमवार को सोने के दाम 20 रुपये बढ़कर 14,670 रुपये प्रति दस ग्राम हो गए जबकि चांदी की कीमतों में 50 रुपये बढ़कर भाव 21,800 रुपये प्रति किलो हो गये।मुंबई बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश हुंडिया ने बताया कि सीमा शुल्क में बढ़ोतरी करने से सरकार की आय में तो इजाफा होगा लेकिन आम उपभोक्ता को सोने के ज्यादा दाम चुकाने पड़ेंगे। ऊंचे दाम की वजह से चालू वर्ष में सोने के आयात में भारी कमी देखी जा रही है। आयातित सोना महंगा होने पर मांग और घटेगी तो इससे आयात में और भी गिरावट आएगी। सोने के आयात के आंकड़े भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि ऊंचे भावों में भारत में सोने की मांग घटी है। भारत हर साल करीब 700 टन सोने का आयात करता है लेकिन इस साल आयात घटकर 200 टन के आसपास ही रह सकता है। चालू वर्ष में जनवरी से जून तक देश में मात्र 50 टन सोने का आयात हुआ है। जबकि पिछले साल की समान अवधि में करीब 139 टन सोने का आयात हुआ था। चालू वर्ष के फरवरी और मार्च में तो आयात शून्य ही रहा जबकि अप्रैल में मात्र 20 टन और मई में 17.8 टन सोने का आयात हुआ है। जून में भी आयात घटकर मात्र 10 टन ही होने का अनुमान है। गोयल ज्वेलर्स के विमल कुमार गोयल ने बताया कि चांदी पर सीमा शुल्क को 500 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये प्रति किलो कर देने से चांदी की तस्करी को बढ़ावा मिलेगा। (Business Bbhaskar......R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें