कुल पेज दृश्य

10 जून 2009

मई माह में भी सीमेंट क्षेत्र की बढ़त बरकरार

मुंबई June 09, 2009
घरेलू सीमेंट उद्योग ने 8 प्रतिशत से अधिक वृध्दि दर लगातार 7वें महीने बरकरार रखा है।
सालाना आधार पर मई महीने में लदान में 10.7 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारत के 2180 लाख टन के सीमेंट कारोबार में 50 सीमेंट उत्पादक कंपनियां लगी हैं, जिन्होंने मई महीने के दौरान 166.7 लाख टन सीमेंट का उत्पादन किया है, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए 164.5 लाख टन उत्पादन की तुलना में 11.95 प्रतिशत ज्यादा है।
हालांकि विकास दर की तुलना अगर अप्रैल महीने से करें, तो इसमें गिरावट दर्ज की गई है। अप्रैल महीने में सीमेंट उद्योग ने लदान में 13 प्रतिशत से ज्यादा की शानदार बढ़ोतरी दर्ज की थी। उद्योग जगत के विश्लेषकों का मानना है कि यह प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक ही है, हालांकि मई में विकास दर तुलनात्मक रूप से कम है।
सीमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हरि मोहन बांगुर ने कहा, 'यह आंकड़ा हतोत्साहित करने वाला नहीं है। मई में चुनाव की वजह से लदान में कमी आई क्योंकि परिवहन संबंधी समस्या थी, इसके साथ ही निर्माण स्थलों पर मजदूरों की भारी किल्लत थी। इन सभी वजहों के चलते लदान में पिछले माह की तुलना में कमी आई है।'
बहरहाल उन्होंने इस बात से इनकार किया कि गिरावट का एक और दौर शुरू होने जा रहा है, जैसा कि वित्त वर्ष -09 की पहली छमाही के दौरान देखा गया था। उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 10 में उद्योग 8-9 प्रतिशत विकास दर दर्ज करेगा।
हालांकि बिक्री के क्षेत्रवार आंकड़े आने अभी बाकी हैं, उद्योग जगत के विश्लेषकों के एक वर्ग का कहना है कि दक्षिणी इलाकों में मांग में कमी आई है, जिसके चलते विकास दर कम रही। उन्होंने कहा कि पिछले साल इस माह के दौरान निर्यात पर प्रतिबंध था, जिसकी वजह से पिछले साल वृध्दि दर कम रही। लेकिन इस समय ऐसा कोई संकट नहीं है।
उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद निर्माण कार्यों में आई कमी भी इसकी एक वजह हो सकती है। इस महीने के दौरान ग्रासिम और अल्ट्राटेक ब्रांड सीमेंट बनाने वाले आदित्य बिड़ला समूह ने लदान में 19.49 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है।
एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स में मई महीने के दौरान 1.1 प्रतिशत और 8.26 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मई महीने के दौरान सीमेंट की देश में 50 किलो की एक बोरी की औसत कीमत 245 रुपये रही। (BS Hindi)

कोई टिप्पणी नहीं: