13 जून 2009

गन्ने का बुवाई क्षेत्रफल और गिरा, चीनी में राहत मुश्किल

पिछले साल गन्ने का बुवाई रकबा घटने से पैदावार गिरी तो चीनी का उत्पादन घटने से भाव आसमान छूने लगे। अगले साल भी चीनी के इस रुख में राहत की उम्मीद करना बेकार ही है क्योंकि गन्ने की बुवाई का एरिया पिछले साल से भी कम है। चालू खरीफ सीजन में गन्ने की अब तक हुई बुवाई में क्षेत्रफल करीब 2.46 लाख हैक्टेयर कम रहा है जबकि कॉटन के बुवाई क्षेत्रफल में करीब 3.08 लाख हैक्टयर की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में वर्ष 2009-10 में भी चीनी का उत्पादन कम रह सकता है, इससे भाव तेज रह सकते हैं। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 12 जून तक देश में गन्ने की बुवाई 40.29 लाख हैक्टेयर में ही हुई है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 42.75 लाख हैक्टेयर में हुई थी। गन्ना उत्पादन में देश के अग्रणी राज्य उत्तर प्रदेश में अभी तक 19.75 लाख हैक्टेयर में ही बुवाई हुई जोकि पिछले साल की समान अवधि के 20.84 लाख हैक्टेयर के मुकाबले कम है। मालूम हो कि पिछले साल गन्ने के उत्पादन में कमी आने से देश में चीनी का उत्पादन 264 लाख टन से घटकर मात्र 147 लाख टन का ही हुआ था।पिछले साल कॉटन के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में करीब 40 फीसदी की बढ़ोतरी का असर इसकी बुवाई पर देखा जा रहा है। चालू बुवाई सीजन में कॉटन की अभी तक 17.62 लाख हैक्टेयर क्षेत्रफल में हो चुकी है जो कि वर्ष 2008-09 की समान अवधि के 14.56 लाख हैक्टेयर के मुकाबले ज्यादा है। अन्य खरीफ फसलों धान, मोटे अनाज (ज्वार, बाजारा और मक्का) तथा दलहन और तिलहन की बुवाई का कार्य शुरू हो गया है। धान की बुवाई अभी तक 8.01 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जबकि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 7.15 लाख हैक्टेयर में हुई थी। जूट की बुवाई चालू खरीफ सीजन में अभी तक 6.83 लाख हैक्टेयर में हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवध के मुकाबले 0.18 लाख हैक्टेयर कम है। मालूम हो कि पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 7.01 लाख हैक्टेयर में हो चुकी थी। दलहन के उत्पादन में वर्ष 2008-09 में भारी कमी आई थी जिसके कारण इस समय अरहर, उड़द और मूंग के भावों में भारी तेजी देखी जा रही है। चालू बुवाई सीजन में अभी तक दलहन की 1.2 लाख हैक्टेयर हुई है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 1.4 लाख हैक्टेयर से कम है। खरीफ सीजन में अरहर, उड़द और मूंग का उत्पादन मुख्यत: होता है। चालू खरीफ सीजन में तिलहनों मूंगफली, सोयाबीन, सनफ्लावर की बुवाई का कार्य शुरू हो चुका है। अभी तक तिलहनों की 1.95 लाख हैक्टेयर में बुवाई हो चुकी है जोकि पिछले साल की समान अवधि के 2.52 लाख हैक्टेयर के मुकाबले कम है। हालांकि अभी बुवाई का कार्य शुरूआती चरण में है तथा जैसे ही मानसूनी वर्षा शुरू होगी, खरीफ फसलों की बुवाई में तेजी आ जायेगी। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें