Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
29 जून 2009
जून में सोने का आयात 44% घटने की आशंका
भारत का सोने का आयात जून माह के दौरान मई की तुलना में 44 प्रतिशत घटकर 10 टन रह सकता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऊंची कीमतों और घरेलू बाजार में कम मांग की वजह से सोने के आयात में गिरावट आ सकती है।बंबई बुलियन एसोसिएशन द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार मई में भारत ने 18 टन सोने का आयात किया था।बंबई बुलियन एसोसिएशन के निदेशक सुरेश हुंडिया ने कहा कि जून में सोने का आयात घटकर 10 टन पर आ सकता है। जब तक कीमतों में गिरावट नहीं आती है, आयात में सुधार की उम्मीद नहीं है।पिछले सप्ताह सोने की कीमतें हाजिर और वायदा बाजार में 14,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर थीं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 938.55 डॉलर प्रति औंस पर था।इस साल अब तक देश में सोने का आयात काफी ठंडा रहा है। जनवरी से जून की अवधि के दौरान सोना आयात 50 टन रहा है, जबकि 2008 में इसी अवधि के दौरान यह 139 टन रहा था। फरवरी और मार्च में घरेलू मांग नदारद होने की वजह से सोने का आयात शून्य रहा था।इस दौरान सोना 15,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर था। अप्रैल में अक्षय तृतीया की मांग की वजह से भारत ने 20 टन सोने का आयात किया था। अक्षय तृतीया के दौरान सोने की खरीद शुभ मानी जाती है। (NDTv)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें