Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
01 मई 2009
सुधार की आशा से चीन में कॉपर मजबूत
वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद से शंघाई फ्यूचर एक्सचेंज में कॉपर वायदा में जोरदार तेजी दिखाई दी। इसके भाव करीब 4.6 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुए। यह तेजी स्वाइन फ्लू को लेकर बाजार में फैली आशंकाओं के बावजूद आई है। दिनभर के कारोबार के दौरान बेंचमार्क अगस्त कॉपर वायदा करीब 4.6 फीसदी की उछाल के साथ 35,720 युआन प्रति टन पर पहुंच गया। जानकारों के मुताबिक पिछले दिनों की गिरावट के बाद निचले स्तरों पर लिवाली होने से भाव में इजाफा हुआ है। हालांकि स्वाइन फ्लू की स्थिति यदि बरकरार रहती है तो आने वाले दिनों में इसमें गिरावट भी देखने को मिल सकती है। सीआईएफसीओ फ्यूचर कंपनी के बाजार विश्लेषक वांग झुई के मुताबिक मौजूदा रुझानों से आने वाले समय में कॉपर के लिए काफी सकारात्मक संकेत दिख रहे हैं। लेकिन कई चीजों को स्वाइन फ्लू से भी तय होने का अनुमान है। इस दौरान हाजिर में कॉपर का भाव करीब 37,500-37,700 युआन प्रति टन रहा। पिछले सप्ताह यह 35,800-36,100 युआन प्रति टन के भाव पर बिका था। वहीं लंदन मेटल एक्सचेंज (एलएमई) में भी कॉपर की कीमतों में तेजी देखी गई। एलएमई में तीन माह डिलीवरी कॉपर वायदा करीब 180 डॉलर की तेजी के साथ 4,365 डॉलर प्रति टन पर रहा। कारोबार के दौरान यह 4,450 डॉलर प्रति टन के उच्च स्तर पर भी देखा गया। जानकारों के मुताबिक एलएमई के कॉपर इन्वेंट्री घटने और अमेरिका में उपभोक्ता खरीद क्षमता में सुधार होने से भी कारोबारी हलचल बढ़ी है। जिसका असर चीन के कॉपर वायदा पर पड़ा है। अमेरिका में चालू वर्ष की पहली तिमाही में उपभोक्ताओं के खर्च में करीब 2.2 फीसदी का इजाफा हुआ है। इससे पहले की दो तिमाहियों में पिछले साल के मुकाबले चार फीसदी की गिरावट देखी गई थी। अमेरिका के वाणिज्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पहली तिमाही के दौरान सकल घरलू विकास दर की रफ्तार करीब 6.1 फीसदी रहने का अनुमान है। वान के मुताबिक इन संकेतों से आने वाले दिनों में अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीदें जगी हैं। जिससे आने वाले दिनों में निवेशकों का भरोसा बाजार के प्रति बढ़ सकता है। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें