Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
27 मई 2009
सोया खली के दाम थोड़े काबू में
निर्यातकों की मांग घटने से घरेलू बाजार में सोया खली की कीमतों में आठ फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू बाजार में मंगलवार को सोया खली के भाव (पोर्ट डिलीवरी) घटकर 23,000 रुपये प्रति टन रह गए, जबकि पिछले सप्ताह के शुरू में इसके भाव 25,000 रुपये प्रति टन थे। रुपये के मुकाबले डॉलर में आई गिरावट और मानसून सामान्य रहने की संभावना से इसकी गिरावट को बल मिला है। ऊंचे भावों पर मांग न होने से इसकी कीमतों में अभी और गिरावट के आसार नजर आ रहे हैं।सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सोपा) के प्रवक्ता राजेश अग्रवाल ने त्नबिजनेस भास्करत्न को बताया कि रुपये के मुकाबले डॉलर में आई गिरावट का असर सोया खली के निर्यात पर पड़ रहा है। रुपये के मुकाबले डॉलर फिलहाल 47.92 के स्तर पर चल रहा है। वैसे भी ऊंचे भावों पर मांग काफी कमजोर है जिससे इसकी गिरावट को बल मिल रहा है। उन्होंने कहा, त्नजैसा कि मौसम विभाग भविष्यवाणी कर रहा है कि मानसून सामान्य से अच्छा रहेगा, इससे भी भाव पर दबाव बना हुआ है।त्न निर्यातकों के साथ ही घरेलू मांग भी कमजोर होने से सोया खली के भाव पोर्ट डिलीवरी घटकर 23,000 रुपये प्रति टन रह गए। उत्पादक राज्यों के कई इलाकों में मानसून पूर्व की वर्षा हो रही है। अग्रवाल ने बताया कि चालू महीने में सोया खली का निर्यात एक लाख टन से भी कम रहने का अनुमान है। सोयाबीन प्रोसेसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अनुसार चालू वर्ष के अप्रैल महीने में भारत से मात्र 83,894 टन सोया खली का ही निर्यात हुआ है, जबकि पिछले वर्ष अप्रैल महीने में 5,50,180 टन का निर्यात हुआ था। चालू तेल वर्ष (अक्टूबर-08 से अप्रैल-09) के दौरान भी भारत से सोया खली के निर्यात में करीब 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इस दौरान करीब 26,65,075 टन सोया खली का ही निर्यात हुआ है, जबकि पिछले तेल वर्ष में 37,74,099 टन का निर्यात हुआ था।साई सिमरन फूड लिमिटेड के डायरेक्टर नरेश गोयनका ने बताया कि ऊंचे भावों पर निर्यात मांग कमजोर होने से सोया खली में गिरावट बनी हुई है। सोया खली में मांग घटने से सोयाबीन की कीमतों में भी गिरावट आई है। मंगलवार को सोयाबीन की कीमतें (प्लांट डिलीवरी) घटकर 2520 रुपये प्रति क्विंटल रह र्गई, जबकि पिछले सप्ताह के शुरू में इसके भाव 2770 रुपये प्रति क्विंटल थे। इसी तरह सोयाबीन रिफाइंड तेल के भाव भी 480-485 रुपये से घटकर 450-455 रुपये प्रति क्विंटल रह गए। (Buisness Bhaskar...R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें