Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
20 मई 2009
शेयरों में रुचि बढ़ने से सोने की गिरावट जारी
शेयर बाजार में भारी उथल-पुथल जारी रहने से दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में मंगलवार को भी 220 रुपये की गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली सराफा बाजार में सोने के भाव घटकर 14,380 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। पिछले दो कारोबार सत्र में दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 650 रुपये प्रति दस ग्राम की भारी गिरावट आ चुकी है।ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि शेयर बाजार में आई तेजी से निवेशक सोने से पैसा निकाल रहे हैं। जबकि वित्तीय मोर्च पर हो रहे बदलाव से आने वाले दिनों में सोने की कीमतों पर और भी दबाव देखने को मिल सकता है। वायदा बाजार में भी निवेशकों की बिकवाली बढ़ने से मंगलवार को सोने की कीमतों में भी गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर अक्टूबर महीने के वायदा अनुबंध में 1.10 फीसदी की गिरावट आकर 14,151 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार करते देखा गया। हालांकि इस दौरान लंदन हाजिर सोने में तेजी का रुख रहा। कच्चे तेल में तेजी के साथ सटोरियों की मांग बढ़ने से सोना करीब 5.7 डॉलर की तेजी के साथ 924.1 डॉलर प्रति औंस (एक औंस में 28.35 ग्राम) पर कारोबार करता देखा गया। न्यूयार्क मर्केटाईल एक्सचेंज के कॉमेक्स डिवीजन में सोना जून वायदा मामूली बढ़त के साथ 922 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया। सुमितोमो मित्स्यू फायनेंशियल ग्रुप के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया में और मजबूती आ सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में यदि भारत में सस्ते सोने की मांग बढ़ती है तो इसका असर सोने के वैश्विक कारोबार पर पड़ सकता है। लंदन की रिसर्च कंपनी जीएफएमएस लिमिटेड के मुताबिक भारत में साल 2002 के बाद से प्रति वर्ष दूसरी तिमाही के दौरान स्वर्णाभूषणों की मांग में इजाफा हुआ है। मित्सुबिशी कारपोरशन के सराफा कारोबार विश्लेषक टॉम कैंडाल के मुताबिक इस साल सोने का औसत भाव करीब 880 डॉलर प्रति औंस रह सकता है। पिछले साल यह करीब 872.25 डॉलर प्रति औंस था। मित्सुबिशी कारपोरशन की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आम चुनावों के बाद शेयर बाजारों में आई तेजी के बीच सोने में काम करने वाली कंपनियों के शेयर भाव भी सुधर हैं। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें