Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
10 अप्रैल 2009
कैलीफोर्नियाई बादाम के तीसरे बड़े आयातक के रूप में उभरा भारत
ड्राईफ्रूट्स की खपत तेजी से बढ़ने के कारण भारत कैलीफोर्निया के बादाम के प्रमुख आयातक के रूप में उभरा है। यह जानकारी कैलीफोर्निया बादाम बोर्ड ने दी है।बोर्ड की सहायक निदेशक (एशिया और रूस) क्रिस्टी साईतामा के मुताबिक पिछले दो सालों से भारत को कैलिफोर्निया से बादाम का निर्यात बढ़ा है। साल 2007-08 के दौरान भारत कैलीफोर्निया के बादाम के लिए दुनिया का तीसरा बड़ा आयातक देश रहा है। इससे ये साबित होता है कि पिछले कुछ सालों के दौरान भारत में बादाम की खपत बढ़ी है। उन्होंने बताया कि लोगों की खरीद क्षमता में इजाफा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ने की वजह से ही बादाम की खपत बढ़ रही है। यह स्थिति आगे भी जारी रह सकती है। लिहाजा आने वाले सालों में भी भारत में कैलीफोर्निया से आयात बढ़ सकता है। वित्त वर्ष 2007-08 के दौरान कैलीफोर्निया से भारत को करीब 33,000 टन बादाम का निर्यात हुआ था जो एक साल पहले के मुकाबले करीब 24 फीसदी ज्यादा है। पिछले वित्त वर्ष में फरवरी तक करीब वहां से भारत को करीब 30,000 टन बादाम का निर्यात हुआ। दुनिया में का करीब 80 फीसदी बादाम कैलिफोर्निया में ही पैदा होता है। यहां से ज्यादातर स्पेन, जर्मनी, भारत, जापान, चीन, यूएई, इटली, कनाडा, फ्रांस और नीदरलैंड को बादाम का निर्यात होता है। यहां से कुल निर्यात में करीब 30 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिका की है। शेष 90 फीसदी बादाम करीब 90 देशों को निर्यात होता है। भारत में ज्यादातर बादाम का आयात ही होता है। घरलू स्तर पर यहां 21,440 हैक्टेयर में करीब 15,060 टन बादाम पैदा हुआ है। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें