Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
16 अप्रैल 2009
रुपये की मजबूती से सोने में नरमी
मुंबई: रुपये में मजबूती की वजह से गुरुवार को कारोबार के दौरान सोने में नरमी देखने को मिल रही है। मंदी के बादल छंटने के संकेत से भी सोना कमजोर हो रहा है। 11 बजकर 28 मिनट पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट 0.27 परसेंट नीचे 14244 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था। इस वक्त तक कारोबार में यह नीचे में 14188 तक गया। मुंबई के कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के डायरेक्टर ज्ञानशेखर त्यागराजन ने बताया - 'सोने से निवेशकों का भरोसा उठ रहा है। पिछले 2 सेशन में सोना 14400 का लेवल तोड़ने में नाकाम रहा है। त्यागराजन का कहना है कि सोने में 14000/13850 के लेवल पर जाने पर इसमें खतरा कम कहा जा सकता है। आनंद राठी कमोडिटीज के सुबोध गुप्ता का कहना है कि सोना फिलहाल 14100-14350 के रेंज में रह सकता है। (ET Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें