Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
16 अप्रैल 2009
रबी सीजन की मक्का की आवक शुरू, भाव एमएसपी से भी नीचे
रबी सीजन के मक्का की आवक शुरू हो चुकी है। दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और तमिलनाडु में जहां पैदावार बढ़ेगी, वहीं बिहार में बुवाई क्षेत्रफल घटने से पैदावार घटने का अनुमान है। हालांकि बिहार की उत्पादक मंडियों में मक्का के भाव 840 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से करीब 100 रुपये नीचे चल रहे हैं। बिहार की खगड़िया मंडी के मक्का व्यापारी पवन अग्रवाल ने बिजनेस भास्कर को बताया कि राज्य की मंडियों में मक्का की दैनिक आवक बढ़कर करीब 18 से 20 हजार क्विंटल की हो गई है। उत्तर भारत की मांग अच्छी होने के बावजूद उत्पादक मंडियों में भाव 740 से 750 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। नई मक्का की मांग अभी कमजोर चल रही है। हालांकि राज्य के कई जिलों में बाढ़ आने के कारण मक्का के बुवाई क्षेत्रफल में कमी आई है। कृषि मंत्रालय द्वारा जारी बुवाई आंकड़ों के मुताबिक रबी सीजन में मक्का की कुल बुवाई 12.22 लाख हैक्टेयर में हुई जो कि पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले ज्यादा है। पिछले साल की समान अवधि में इसकी बुवाई 10.62 लाख हैक्टेयर में हुई थी। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में जहां बुवाई क्षेत्रफल बढ़ा है, वहीं बिहार में इसके बुवाई क्षेत्रफल में कमी आई है। रबी सीजन में मक्का की सबसे ज्यादा पैदावार बिहार में ही होती है।दिल्ली स्थित मैसर्स गोपाल ट्रेडिंग कंपनी के राजेश अग्रवाल ने बताया कि हरियाणा और पंजाब के फीड निर्माताओं की मांग बढ़ने से पिछले तीन-चार दिनों में मक्का के भावों में 15-20 रुपये की तेजी आकर बिहार की मक्का के दिल्ली में भाव 950 से 955 रुपये और राजस्थान की मक्का के भाव 1060 से 1065 रुपये प्रति क्विंटल हो गये। अप्रैल-मई महीने में बिहार में आवक का दबाव रहेगा लेकिन जून में बिहार में आवक कम हो जाती है। जबकि खरीफ सीजन में मक्का की नई फसल की आवक सितंबर माह में शुरू होती है। ऐसे में जून-जुलाई और अगस्त महीने में मक्का के भावों में तेजी का रुख बनने की संभावना है। निजामाबाद मंडी के मक्का व्यापारी पूनमचंद गुप्ता ने बताया कि आंध्र प्रदेश की मंडियों में मक्का की दैनिक आवक 10,000 बोरी की हो रही है जबकि यहां इसके भाव 825 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं। उधर कर्नाटक की मंडियों में मक्का के भाव 800 से 810 रुपये प्रति क्विंटल बोले जा रहे हैं। कर्नाटक में भारतीय खाद्य निगम ने 3,26,039 टन मक्का बिक्री के लिए निविदा मांगी है। निविदा भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल है। (Business Bhaskar...R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें