Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
08 अप्रैल 2009
एफएमसी ने कृषि जिंसों की पोजीशन लिमिट घटाई
वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) ने कृषि जिंसों में वायदा कारोबार बढ़ाने के लिए ओपन पोजीशन लिमिट में कटौती की है। साथ ही आयोग ने अग्रिम डिलीवरी व्यवस्था में भी सुधार किया है। वायदा बाजार आयोग के अध्यक्ष बीसी खटुआ ने बताया कि कृषि जिंसों के वायदा कारोबार को बढ़ाने के लिए ओपन पोजीशन लिमिट में बदलाव किया गया है। साथ ही डिलीवरी व्यवस्था में भी सुधार लाने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि अब नियर मंथ में पोजीशन लिमिट के लिए वायदा एक्सपायरी तिथि से कम से कम सात दिन पहले आवेदन किया जा सकेगा। इससे पहले यह अवधि तीस दिनों के लिए फिक्स थी। गौरतलब है कि वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान 15 मार्च तक देश भर के कृषि जिंसों के वायदा कारोबार में करीब 35 फीसदी की गिरावट आई है। इस दौरान करीब 5,85,433 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ। जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के दौरान करीब 8,94,563 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ था। नियर मंथ के लिए ओपन पोजीशन लिमिट की वजह से कारोबारी कम से कम समय पहले तक कारोबार कर सकेंगे। इससे पहले नियर मंथ के लिए ओपन पोजिशन लिमिट तीस दिन पहले होने से कारोबार में गिरावट आई है। एफएमसी के सदस्य राजीव अग्रवाल ने बताया की इस कदम से कारोबार में इजाफा हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि पोजीशन लिमिट से एक्सचेंज के जरिए डिलीवरी में सहुलियत रहेगी। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें