Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
30 अप्रैल 2009
शेयर बाजार में भरोसा बढ़ने से सोने की चमक फीकी : सिटी
सोने की कीमतों में आने वाले महीनों के दौरान तेजी की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन शेयर बाजारों में हलचल बढ़ने से सोने की चमक फीकी पड़ सकती है। सिटी ग्रुप की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक जिस रफ्तार से शेयर बाजारों में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। उसी रफ्तार में सोने की कीमतों में गिरावट भी आई है। सिटी इंडिया की अर्थशास्त्री रोहिणी मलकानी के मुताबिक आने वाले महीनों में अर्थव्यवस्था कमजोर पड़ने, वित्तीय स्थिति खराब होने और महंगाई बढ़ने से सोने में तेजी आ सकती है लेकिन हमारी कमोडिटी टीम के विशेषज्ञों का अब मानना है कि सोने में कारोबार कुछ ज्यादा ही हो रहा है और शेयर बाजार में भरोसा बहाल होने से सोने की चाल उलट हो सकती है। रिपोर्ट के अनुसार सोने में तेजी निवेश बढ़ने और इसे सुरक्षित निवेश माने जाने के कारण आई थी। जबकि पारंपरिक तौर पर सोने की तेजी को बल महंगाई और कमजोर डॉलर से मिलता रहा है। गौरतलब है कि चीन में सोने का रिजर्व 2003 के 454 टन से बढ़कर 1,054 टन हो गया है। माना यह जा रहा है कि यहां आगे भी सोने की खरीद जारी रह सकती है जो सोने के लिए सकारात्मक संकेत है। हालांकि जी-20 की बैठक के बाद कई देशों द्वारा सुधार योजनाओं के बीच इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड द्वारा सोना बेचने से कीमतों में गिरावट का रुख है। इस दौरान भारत में पिछले दो महीनों के बाद अप्रैल में सोने का आयात शुरू हो गया है जो वैश्विक सोना बाजार के लिए एक सकारात्मक संकेत है। बॉम्बे बुलियन मर्चेट एसोसिएशन के मुताबिक 1 से 15 अप्रैल के दौरान करीब दस टन सोने का आयात हो चुका है। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें