Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
22 अप्रैल 2009
अक्षयतृतीया के पर्व से पहले बढ़ी सोने की मांग
मुंबई: अक्षयतृतीया से पहले सोने की मांग बढ़ गई है। अक्षयतृतीया के दिन सोने की खरीदारी काफी शुभ मानी जाती है। डीलर्स का कहना है कि ट्रेडर्स को उम्मीद है कि अगले हफ्ते गोल्ड की अच्छी मांग आएगी इसलिए उन्होंने गोल्ड स्टॉक कर लिया है। मुंबई के एक डीलर ने जानकारी दी कि सुबह से अब तक वो 100 किलोग्राम सोना बेच चुके हैं। उन्होंने बताया कि दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड कंज़्यूमर भारत में सोने की मांग काफी बढ़ गई है। साल की शुरुआत से ही सोने की खासी मांग आ रही है। उन्होंने जानकारी दी कि 'पिछले 10 दिनों में हमने खासी बड़ी मात्रा में सोने का आयात किया है'। दोपहर 12 बजकर 56 मिनट पर एमसीएक्स पर सोना 0.63 परसेंट चढ़कर 14,383 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। लेकिन, फिर भी सोने के ऑल-टाइम हाई लेवल(16,040 रुपये प्रति 10 ग्राम ) से काफी नीचे है। उन्होंने कहा कि सोने की कम कीमत होने पर मांग फिर से बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि उनके पास $870 प्रति औंस के दाम पर पहले से ही कई ऑर्डर्स की बुकिंग है। (ET Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें