कुल पेज दृश्य

07 अप्रैल 2009

सोना आयात अप्रैल में शुरू होने की संभावना

पिछले दो महीनों के दौरान भारत में सोने का शून्य आयात रहने के बाद अप्रैल में फिर से शुरू हो सकता है। कारोबार से जुड़े सूत्रों का कहना है कि भारत में कई बैंक घरलू बाजार में भाव तेजी से घटने के कारण चार-पांच टन अनबिका सोना खुले बाजार में तुरंत बेच सकते है। इसके बाद अप्रैल में सोने का आयात फिर से शुरू हो जाएगा।बांबे बुलियन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरश हुंडिया के अनुसार घरलू बाजार में अनबिका सोना एक बार बिकने के बाद अप्रैल में नए सोने के आयात की जरूरत होगी। पिछले फरवरी व मार्च माह में सोने का निर्यात करीब शून्य रहा था। फरवरी अंत में सोने का भाव रिकार्ड ऊंचाई 15,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंचने के बाद से कई बैंक सोना रोके हुए हं। चार अप्रैल को घरलू बाजार में सोने का भाव 15,185 रुपये से घटकर 14,650 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया। हुंडिया का अनुमान है कि दुनिया के सबसे बड़े सोना उपभोक्ता देश भारत में अप्रैल में आयात दुबारा शुरू हो जाएगा। अगर सोना घटकर 13,000 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर उतर आता है तो भारत का सोना निर्यात बढ़कर 50 टन प्रति माह हो सकता है। यह आंकड़ा पिछले साल अप्रैल के आयात से दोगुना होगा। सोने का मूल्य कम होने पर उपभोक्ता सोने के आभूषण खरीदने को प्रोत्साहित होंगे। इससे ज्वैलरों का आयात दुबारा शुरू हो जाएगा। अहमदाबाद के सराफा डीलर गिरीश चोकसे का कहना है कि भाव में गिरावट आने के साथ ही सोने की मांग बढाने लगी है। सोने का भाव अभी 500-600 रुपये प्रति दस ग्राम और गिर सकता है।सोना में 330 रुपये की भारी गिरावटनई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट और घरेलू बाजार में कमजोर मांग से सोमवार को दिल्ली सराफा बाजार में सोने की कीमतों में 330 रुपये की भारी गिरावट आकर भाव 14,430 रुपये प्रति दस ग्राम रह गए। ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष शील चंद जैन ने बताया कि निवेशकों की बिकवाली के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में पिछले पंद्रह दिनों से लगातार गिरावट बनी हुई है। इसी के परिणामस्वरुप घरेलू बाजार में भी गिरावट देखने को मिल रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोमवार को सोने के भाव 875 डॉलर प्रति औंस पर खुले तथा हल्की मांग आने से पांच डॉलर का सुधार आकर 880 डॉलर प्रति औंस हो गए थे। लेकिन ऊंचे भावों में बिकवाली बढ़ने से भाव घटकर 875 डॉलर प्रति औंस रह गए। तीन अप्रैल को अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसके भाव 893 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुए थे। दिल्ली सराफा बाजार में इस दौरान चांदी की कीमतों में भी 400 रुपये की गिरावट आकर भाव 21,000 रुपये प्रति किलो रहे। (Business Bhaskar)

कोई टिप्पणी नहीं: