Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
29 अप्रैल 2009
गोल्ड गिन्नी कॉन्ट्रैक्ट में 20 फीसदी का रिटर्न
मुंबई- सोने के दामों में भले ही उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है लेकिन एमसीएक्स में सोने की गिन्नी के कॉन्ट्रैक्ट ने अपने लॉन्च के एक वर्ष के अंदर ही निवेशकों को लगभग 20 फीसदी का रिटर्न दिया है। कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स ने पिछले वर्ष अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की गिन्नी का कॉन्ट्रैक्ट शुरू किया था, इसमें कम से कम आठ ग्राम तक का निवेश किया जा सकता है। पिछले वर्ष आठ मई को प्रति आठ ग्राम सोने की गिन्नी के कॉन्ट्रैक्ट का मूल्य 9,661 रुपए पर बंद हुआ था। इस वर्ष अक्षय तृतीया के दिन अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट का मूल्य 11,531 रुपए पर बंद हुआ जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 20 फीसदी का लाभ दर्शाता है। बाजार के जानकारों का कहना है कि ज्यादातर निवेशक पास के महीने के कॉन्ट्रैक्ट पर ट्रेडिंग करते हैं और वह उसके एक्पायरी से पहले इसे बेच कर नई पोजीशन लेते हैं। इस तरह सोने के दाम ऊंचे होने पर वे ज्यादा मुनाफा भी कमा सकते हैं। निवेशक सोने की गिन्नी को एमसीएक्स से जुड़े वेयरहाउस में बिना किसी शुल्क के रखा जा सकता है लेकिन इसकी डिलीवरी लेने पर उन्हें 200 रुपए का प्रीमियम चुकाना होता है। एमसीएक्स के अधिकारियों का कहना है कि सोने की आठ ग्राम की एक गिन्नी की भी डिलीवरी ली जा सकती है। पिछले वर्ष 44,125 गिन्नियों की डिलीवरी दी गई, जिनका कुल वजन 353 किलोग्राम था। पिछले वर्ष अगस्त से नवंबर के बीच सोने की गिन्नियों की डिलीवरी की तादाद काफी अधिक थी। अक्टूबर, 2008 के कॉन्ट्रैक्ट में 87 किलोग्राम की रिकॉर्ड डिलीवरी दी गई। सोने के दाम चढ़ने की वजह से इस वर्ष डिलीवरी लेने वालों की संख्या काफी घट गई है। फरवरी 2009 में यह आंकड़ा छह किलोग्राम और मार्च में 9.2 किलोग्राम का था। सोने की गिन्नी का कॉन्ट्रैक्ट मुख्य तौर पर डिलीवरी लेने वाले खरीदारों और छोटे निवेशकों के लिए फायदेमंद है। इसके डिलीवरी सेंटर अहमदाबाद, नई दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, बंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में हैं। (ET Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें