Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
11 नवंबर 2008
बीस लाख टन चावल का बफर स्टॉक बनाएगा केंद्र
गेहूं के बाद इस साल धान की बंपर खरीद से उत्साहित केंद्र सरकार 50 लाख टन खाद्यान्न के बफर स्टॉक की योजना पर आगे बढ़ रही है। इस दिशा में उसने इस साल करीब 20 लाख टन चावल का विशेष स्टॉक बनाने का फैसला किया है।सरकार सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में जल्दी ही कोई अंतिम फैसला कर लिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि सरकार ने पहले ही करीब पचास लाख टन अनाजों का बफर स्टॉक का घोषणा किया था। जिसमें करीब तीस लाख टन गेहूं और 20 लाख टन चावल है। यह अनाज मुख्य रुप से राहत आपदा के समय में इस्तेमाल करने के लिए है। इससे पहले सरकार ने महज गेहूं का बफर स्टॉक बनाई थी। पिछले साल सरकार ने करीब 285.02 लाख टन चावल की खरीद की। इस साल भी सरकार को बंपर चावल खरीद की उम्मीद है। इस साल नौ नवंबर तक करीब 95.66 लाख टन चावल की खरीद हो चुकी है जबकि पिछले साल अवधि के दौरान करीब 81.65 लाख टन खरीद हुई थी।सरकारी आंकड़ों के मुताबिक इस साल नौ नवंबर तक पंजाब से करीब 78.74 लाख टन चावल खरीद की गई है जो सबसे ज्यादा है। वहीं हरियाणा से करीब 12.09 लाख टन चावल की खरीद हुई है। चालू सीजन के दौरान केंद्र सरकार की एजेंसियों ने तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश से करीब एक लाख टन से ज्यादा चावल खरीद की हैं। अब तक देश भर की मंडियों में करीब 162.12 लाख टन चावल की आवक हो चुकी है। इस साल उत्पादक इलाकों में बेहतर बारिश होने और रकबा बढ़ने से रकार्ड धान का उत्पादन होने की उम्मीद है। इस दौरान हरियाणा की मंडियों में बाजरा की आवक भी रिकॉर्ड स्तर पर हो रही है। यहां अब तक करीब 3,31,329 टन बाजरा की आवक हो चुकी है। जिसमें से सरकारी एजेंसियों द्वारा 3,11,203 टन की खरीद हुई है जबकि बाकी करीब 20126 टन बाजरा को स्थानीय कारोबारियों ने खरीदा है। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें