Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
25 अक्टूबर 2008
निर्यात रोक न हटने से मूंगफली के भाव गिरे
गुजरात की उत्पादक मंडियों में मूंगफली की दैनिक आवक तो बढ़कर डेढ़ लाख बोरी (एक बोरी 40 किलो) की हो गई है लेकिन निर्यात पर प्रतिबंध होने के कारण मिलों के साथ-साथ स्टॉकिस्टों की मांग भी कमजोर होने से मूंगफली के भावों में पिछले एक सप्ताह में 60 रुपये की गिरावट आकर भाव 455-460 रुपये प्रति 20 किलो (फ्फ्त्तम्-फ्ब्क्क् रुपये प्रति क्विंटल) रह गए।राजकोट के मूंगफली व्यापारी दयालाल ने बताया कि सितंबर के आखिरी सप्ताह में गुजरात की मंडियों में मूंगफली के भाव घटकर नीचे में 1700 से 1900 रुपये प्रति क्विंटल रह गए थे जबकि मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2100 रुपये प्रति क्विंटल है। अत: भावों में आई भारी गिरावट से नाराज किसान व व्यापारियों ने इस माह के शुरू में हड़ताल की थी। इस महीने के शुरू में गुजरात राज्य कृषि विपणन बोर्ड के चेयरमैन जयंती भाई एस. डोल के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री शरद पवार से मिलकर मूंगफली के निर्यात पर लगी रोक हटाने की मांग की थी। कृषि मंत्री के आश्वासन के बावजूद अभी तक निर्यात पर से रोक नहीं हटी है। ऐसे में कारोबार कम होने से भाव गिरते जा रहे हैं।श्री राजमोती इंडस्ट्रीज के समीर भाई शाह ने बताया कि अनुकूल मौसम से चालू खरीफ सीजन में गुजरात में मूंगफली का उत्पादन बढ़कर 21 से 22 लाख टन होने की उम्मीद है जबकि गत वर्ष इसका उत्पादन 17 लाख टन हुआ था। भारत में मूंगफली तेल का उत्पादन 15 लाख टन का होता है जबकि हमारी घरेलू खपत केवल 8 से 9 लाख टन की ही है। उन्होंने बताया कि मूंगफली तेल की घरेलू खपत में लगातार कमी आ रही है। एक अनुमान के अनुसार खाद्य तेलों की भारत की सालाना खपत 108 से 110 लाख टन की है तथा इसमें मूंगफली तेल की हिस्सेदारी बहुत कम है।दीपावली के बाद मंडियों में मूंगफली की दैनिक आवक में और भी बढ़ोतरी होगी लेकिन अगर निर्यात पर लगी रोक नहीं हटाई गई तो फिर मंडियों में मूंगफली के भाव घटकर 400 रुपये प्रति 20 किलो से भी नीचे आ सकते हैं। गुरुवार को उत्पादक मंडियों में मूंगफली के भाव घटकर 455 से 460 रुपये प्रति 20 किलो व तेल के भाव घटकर 590 से 600 रुपये प्रति 10 किलो रह गए। बीते वर्ष की समान अवधि में मंडियों में मूंगफली के भाव 530 से 535 रुपये प्रति 20 किलो व मूंगफली तेल के भाव 640 से 650 रुपये प्रति 10 किलो थे। (Business Bhaskar...R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें