Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
22 अक्टूबर 2008
भाव कम होने पर भी मांग हल्की
इस साल दीवाली पर बर्तनों की पहले जैसी खनक नहीं सुनाई दे रही है। तांबा, स्टील, पीतल व अल्यूमीमियन के दाम पिछले साल से 25 फीसदी नीचे होने के बावजूद बाजार में उत्साह का अभाव दिखाई दे रहा है। व्यापारियों का कहना है कि नवरात्रि और दशहरा फीका रहने के बाद दीपावली से भी बहुत ज्यादा उम्मीद करना बेकार साबित होगा। अच्छी मांग से नाउम्मीद निर्माताओं ने भी उत्पादन घटा दिया है और स्टाक हल्का करने के मूड में है। जय मातादी उद्योग के प्रहलाद वर्मा ने बिजनेस भास्कर को बताया पिछले वर्षो में त्योहारों के लिए भरपूर क्षमता से उत्पादन किया जाता है, तैयारियां महीनों पहले शुरु हो जाती थी, लेकिन इस बार वैश्विक मंदी का असर घरलू बाजारों पर इस कदर पड़ा है कि बाजार में उत्साह गायब है। हालात यह बन गए हैं कि उत्यादकों को उत्पादन स्थगित करने जैसा निर्णय लेने पड़ रहे हैं। पिछले वर्ष के मुकाबले धातुओं के दाम 25 फीसदी कम हैं। पिछले साल पीतल के बर्तन के भाव 275 से 300 रुपए प्रति किलो थे जो इस साल घटकर 225 से 250 रुपए प्रति किलो रह गए। इसी प्रकार तांबा के बर्तन पिछले वर्ष के 350 रुपए के मुकाबले 275 रुपए प्रति किलो रह गए है। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें