Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
21 अक्टूबर 2008
पॉलीमर के दाम में 25% की गिरावट
नई दिल्ली : पेट्रोकेमिकल उत्पादों की कीमतों में आई नरमी से पैकेजिंग प्लास्टिक सामग्री बनाने वाली कंपनियों के चेहरे खिल उठे हैं। कच्चे तेल की कीमत गिरने से पिछले 2 महीने के दौरान पॉलीमर के दाम में 25 फीसदी तक की गिरावट आई है। फिलहाल, कच्चा तेल 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब है। दुनिया भर में पॉलीप्रॉपलीन, क्रिस्टल और पॉलीविनाइल और नायलन जैसे कुछ प्रमुख पॉलीमर का इस्तेमाल कई तरह के प्लास्टिक उत्पादों के निर्माण में किया जाता है। कच्चे तेल की कीमत रिकॉर्ड 147 डॉलर प्रति बैरल से घटकर 16 महीने के न्यूनतम पर पहुंच गई है। कम घनत्व (एलडी) वाले पॉलीमर का भाव अगस्त के 122 रुपए से गिरकर 89 रुपए प्रति किलो हो गया है। दिल्ली में पॉलीमर के थोक विक्रेता हरविंदर कुमार ने बताया, 'पॉलीमर का दाम करीब 25 फीसदी गिर गया है। इससे पैकेजिंग प्लास्टिक सामग्री और दूसरे प्लास्टिक मोल्डेड उपभोक्ता उत्पादों की कीमतों में अच्छी गिरावट आई है।' उन्होंने बताया कि प्रमुख पेट्रोकेमिकल कंपनियों ने पॉलीमर की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। इस सेक्टर की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने ग्लोबल बाजार में पॉलीमर की घटती कीमतों को देखते हुए पिछले 2 महीनों के दौरान 3 से 4 बार दाम में कटौती की है। हल्दिया और गेल जैसी दूसरी कंपनियों ने भी अपने उत्पादों के दाम घटा दिए हैं। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आने के अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटो कंपनियों और मोल्डेड फनीर्चर बनाने वाली कंपनियों से मांग में आई कमी के असर से भी पॉलीमर कमजोर हुआ है। वैसे, अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपए के कमजोर पड़ने से पॉलीमर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। (ET Hindi)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें