Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
29 सितंबर 2008
निर्यात में भारी बढ़ोतरी के बावजूद जीरे के भाव गिरे
निर्यात मांग में भारी बढ़ोतरी व उत्पादक मंडियों में स्टॉक कम होने के बावजूद भी पिछले डेढ़-दो महीने में जीरे के भावों में 450 से 500 रुपये प्रति 20 किलो की भारी गिरावट आ चुकी है। जानकारों का मानना है कि आगामी महीने खपत के होने व साथ ही ब्याह-शादी का सीजन शुरू होने से इसके भावों में तेजी बन सकती है। जीरे की प्रमुख मंडी ऊंझा स्थित मैसर्स बी टी कोमोडिटी के कुनाल शाह ने बिजनेस भास्कर को बताया कि इस समय मंडी में जीरे का 8 लाख बोरी (एक बोरी 55 किलो) का स्टॉक बचा हुआ है जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में करीब 11 लाख बोरी का स्टॉक था। वर्तमान में जीरे की प्रतिदिन छ: हजार बोरी की खपत (घरेलू व निर्यात मिलाकर) हो रही है तथा नई फसल की आवक फरवरी के आखिर व मार्च के प्रथम सप्ताह में ही बन पायेगी। नई फसल की आवक बनने में अभी पांच माह का समय शेष है तथा वर्तमान में हो रही दैनिक खपत आगे बढ़ने की आशा है। इन हालातों में नई फसल पर जीरे का बकाया स्टॉक न के बराबर बचने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से अगस्त तक जीरे का 21,250 टन का निर्यात हो चुका है जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में इसका निर्यात मात्र 8,260 टन का ही हुआ था। वैसे भी आगे सर्दियों के साथ ही ब्याह-शादियों का सीजन शुरू होने से मसालों की मांग बढ़ेगी जिससे जीरे के भावों में तेजी का रूख बन सकता है। कुनाल शाह ने बताया कि सिरिया व टर्की में जीरे के उत्पादन में कमी आई है जिसके परिणामस्वरूप भारत से निर्यात मांग में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है। भारतीय जीरे की क्वालिटी उम्दा होने व घरेलू बाजार में भावों में आई गिरावट से आगामी दिनों में इसके निर्यात में और भी बढ़ोतरी की उम्मीद है। भारतीय जीरे में सबसे ज्यादा मांग खाड़ी देशों से निकल रही है। ऊंझा मंडी में शनिवार को निर्यात क्वालिटी जीरे के भाव 2150 से 2200 रुपये प्रति 20 किलोग्राम बोले गये। दिल्ली के जीरा व्यापारी हितेश कुमार ने बताया कि दिल्ली बाजार में पिछले डेढ़-दो महीने में जीरे के भावों में 25 से 30 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। जुलाई में दिल्ली बाजार में जीरे के भाव ऊपर में 144 से 145 रुपये प्रति किलो हो गये थे लेकिन उसके बाद से लगातार भावों में गिरावट आई है। शनिवार को दिल्ली किराना बाजार में जीरे के भाव 108 से 109 रुपये प्रति किलो बोले गये। (Business Bhaskar...........R S Rana)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें