Daily update All Commodity news like : Wheat, Rice, Maize, Guar, Sugar, Gur, Pulses, Spices, Mentha Oil & Oil Complex (Musterd seed & Oil, soyabeen seed & Oil, Groundnet seed & Oil, Pam Oil etc.)
24 सितंबर 2008
बाहरी बाजरा बेचने वाले व्यापारियों पर होगी कार्रवाई
दूसर प्रदेशों से बाजरा लाकर हरियाणा की मंडियों में बेचने में लगे व्यापारियों पर सरकार ने पूरी तरह से नकेल कसने के लिए सख्त कदम उठा लिए हैं। क्षेत्र के किसानों के हक को दरकिनार कर बाजरा की खरीद फरोख्त से मुनाफाखोरी में लगे व्यापारियों पर राज्य काजिला प्रशासन न केवल पैनी नजर रखेंगे बल्कि पकड़ में आने पर व्यापारियों पर कार्रवाई की जाएगी। उनके वाहन जब्त किए जा सकते हैं और ऐसे व्यापारियों का बाजरा बिकवाने वाले आढ़तियों के लाइसेंस भी मौके पर निरस्त किए जाएंगे।इस संदर्भ में रोहतक के उपायुक्त आरएस दून ने बाकयदा धारा 144 लगाकर दूसरे प्रदेशों का बाजरा जिले की मंडियों में बेचने वालों से निपटने के लिए सख्ती के निर्देश दिए हैं। उपायुक्त ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचनाएं मिल रही हैं कि कुछ व्यापारी सीमावर्ती प्रदेशों से सस्ते दामों पर बाजरा खरीद कर जिले की मंडियों में बेचकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की हेराफेरी से स्थानीय किसानों की बाजरा खरीद में किसी तरह की रुकावट न आए, इसके लिए अब बाजरा खरीद के समय जमाबंदी की कापी भी दिखानी होगी ताकि बाजरा खरीद में हर बिंदु पर पारदर्शिता बनी रहे। संबंधित किसान को बाजरा बेचने के लिए संबंधित पटवारी की तस्दीक भी कराकर लानी होगी। पटवारी तस्दीक में यह स्पष्ट करेगा कि किसान ने कितने एकड़ भूमि में बाजरा की फसल की पैदावार की है। (Business Bhaskar)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें