कुल पेज दृश्य

21 मार्च 2019

सीसीआई अप्रैल में खुले बाजार में बेचेगी कपास, दस लाख गांठ से ज्यादा है स्टॉक

आर एस राणा
नई दिल्ली। कपास की कीमतों में आई तेजी को देखते हुए कॉटन कारपोरेशन आफ इंडिया (सीसीआई) ने अप्रैल से कपास घरेलू बाजार में कपास बेचने का फैसला किया है। निगम के अक्टूबर 2018 से शुरू हुए चालू फसल सीजन में 10.60 लाख गांठ (एक गांठ-170 किलो) कपास की खरीद की है। गुजरात की अहमदाबाद मंडी में शंकर-6 किस्म की कपास का भाव बढ़कर 44,000 से 44,500 रुपये प्रति कैंडी (एक कैंडी-356 किलो) हो गया।
सीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चालू सीजन में एमएसपी पर 10.60 लाख गांठ कपास की खरीद की है, इसके अलावा निगम अभी तक 400 गांठ कपास की खरीद कॉर्मिशयल रुप में कर चुकी है तथा निगम का कार्मिशयल खरीद का लक्ष्य 4.5 लाख गांठ कपास का है। उन्होनें बताया कि सप्ताहभर में कपास की कीमतों में करीब 2,000 रुपये प्रति कैंडी की तेजी आई है। माना जा रहा है कि सीसीआई की बिक्री से कपास के भाव एक बार रुक सकते हैं, लेकिन कपास का जो बकाया स्टॉक बचा हुआ है, वह मजबूत हाथों में है इसीलिए बिकवाली भी कम आ रही है। अत: आगे इसके भाव में तेजी ही आने का अनुमान है। 
नार्थ इंडिया कॉटन एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश राठी ने बताया कि चालू सीजन में कपास का उत्पादन कम होने का अनुमान है इसीलिए घरेलू बाजार में कपास के भाव में तेजी आई है। उन्होंने बताया कि घरेलू मंडियों में भाव बढ़ने के साथ ही डॉलर की तुलना में रुपये में मजबूती आने से निर्यात पड़ते पहले की तुलना में कम लग रहे हैं। एक डॉलर की कीमत 69 रुपये के पास है तथा रुपया पिछले 7 महीने के ऊपरी स्तर पर है। उन्होंने बताया कि चालू सीजन में बंगलादेश की आयात मांग अच्छी रही है, हालांकि चालू महीने में पाकिस्तान को कपास के निर्यात सौदों में काफी कमी आई है।
अभी तक करीब 35 लाख गांठ का हुआ है निर्यात
उन्होंने बताया कि विश्व बजाार में मई महीने के वायदा अनुबंध में कपास का भाव 75.50 सेंट प्रति पाउंड है जबकि अहमदाबाद में शंकर-6 किस्म की कपास का भाव बढ़कर 44,000 से 44,500 रुपये प्रति कैंडी हो गए है। अक्टूबर से शुरू हुए चालू सीजन में करीब 35 लाख गांठ कपास का निर्यात हो चुका है जबकि करीब 10 लाख गांठ का आयात भी हो चुका है। उद्योग ने चालू सीजन में 50 लाख गांठ के निर्यात का अनुमान लगाया है जबकि पिछले सीजन में 69 लाख गांठ का निर्यात हुआ था। 
उत्पादक मंडियों में आवक 5.66 फीसदी कम
सीसीआई के अनुसार चालू फसल सीजन 2018-19 (अक्टूबर से सितंबर) के दौरान 10 मार्च तक उत्पादक मंडियों में कपास की आवक 5.66 फीसदी घटकर 233 लाख गांठ की ही हुई है जबकि पिछले साल इस समय तक 247 लाख गांठ की हुई थी।
कपास उत्पादन अनुमान कम
कॉटन एडवाईजरी बोर्ड (सीएबी) के अनुसार चालू फसल सीजन 2018-19 में 361 लाख गांठ कपास के उत्पादन का अनुमान है जबकि पिछले साल 370 लाख गांठ का उत्पादन हुआ था। कृषि मंत्रालय के दूसरे आंरभिक अनुमान के अनुसार चालू सीजन में कपास का उत्पादन 7 फीसदी घटकर 324 लाख गांठ होने का अनुमान है। कॉटन एसोसिएशन आफ इंडिया (सीएआई) के अनुसार चालू सीजन में 330 लाख गांठ कपास के उत्पादन का अनुमान है जबकि पिछले साल 365 लाख गांठ कपास का उत्पादन हुआ था।............  आर एस राणा

कोई टिप्पणी नहीं: